शाजापुर की भवी जैन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगी मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व
राष्ट्रीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। शाजापुर नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज की होनहार छात्रा और बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी भवी जैन ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से ना केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है। हाल ही में दतिया में आयोजित राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भवी ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
इटर्नल स्कूल आफ स्टडीज की प्राचार्या डॉ.सौदामिनी झाला ने बताया कि विद्यालय की छात्रा कु.भवी जैन आगामी 29 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक उदयपुर, राजस्थान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है, जो न केवल उनके खेल कौशल को और निखारेगा, बल्कि राज्य और जिले के गौरव को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने भवी की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि भवी ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। हमें गर्व है कि हमारी छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर जिले और स्कूल का नाम रोशन करने जा रही है। खेल शिक्षक विनय चौधरी ने भी भवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह हमारे शाजापुर जिले के लिए गर्व का पल है। भवी ने यह दिखा दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इस उपलब्धि ने न केवल भवी के परिवार और विद्यालय को गौरवान्वित किया है, बल्कि शाजापुर जिले के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है। भवी जैन की इस सफलता ने न केवल खेल जगत में शाजापुर का नाम रोशन किया है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।