जीवंत झांकी के रूप में प्रस्तुत किया भगवान महावीर का जीवन चरित्र
साध्वी मंडल की पावन निश्रा में हुआ कार्यक्रम आयोजित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। मानव कल्याण के लिए धरती पर जन्म लेने वाले चौबीसवें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जब स्थानक में विभिन्न पात्रों द्वारा प्रस्तुतियां दी गई तो उपस्थितजन भी भाव विभोर हुए बिना नहीं रह पाए।
अवसर था, पर्वाधिराज पर्यूषण महापर्व के अंतर्गत भगवान महावीर जन्म वाचन महोत्सव का। जो बुधवार को स्थानीय कसेरा बाजार स्थित रसिकलाल माणिकचंद धारीवाल स्थानक में विराजित परम पूज्य साध्वी दक्षिण ज्योति डॉ.आदर्श ज्योति श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस दौरान भगवान महावीर के जीवन चरित्र से जुड़े विभिन्न प्रसंगों पर आधारित लघु नाटिकाओं का मंचन भी किया गया। जिससे बच्चों को जैन धर्म के अनमोल इतिहास की भी जानकारियां मिल सके। इन लघु नाटिकाओं में महावीर प्रभु के गर्भ में आने से लेकर दीक्षा के बाद तक हर स्वरूप पर प्रकाश डाला गया। जिसमें बड़े – बड़े श्रावक – श्राविकाओं से लेकर छोटे – छोटे बच्चों ने भी प्रभु से जुड़े समस्त पात्रों की भूमिकाओं का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।