खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

जैनसमाज ने धूमधाम से मनाया भगवान महावीर का जन्म वाचन महोत्सव

नगर में निकाला गया विशाल चल समारोह

नाहर टाइम्स@शाजापुर। स्थानीय ओसवालसेरी स्थित जैन उपाश्रय में आयोजित पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के अंतर्गत पांचवे दिवस बुधवार को सूरत (गुजरात) से आए वीर सैनिक पूजन सेठ एवं पार्थ पारीख द्वारा धर्मसभा में उपस्थित समाजजनों के समक्ष भगवान महावीर के जन्म प्रसंग का वर्णन किया गया।

गौरतलब है कि जैन समाज के मुख्य पर्युषण पर्व के पांचवे दिवस समाजजनों द्वारा भगवान महावीरस्वामी का जन्मवाचन महोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी उक्त आयोजन दोपहर  2 बजे सैकड़ों समाजजनों की उपस्थिति में धूमधाम सहित सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जैसे ही जन्मवाचन सम्पन्न हुआ, वैसे ही भगवान महावीर के गगनभेदी जयकारों से सम्पूर्ण धर्मसभा स्थल गूंजायमान हो गया। इसके पूर्व धर्मसभा स्थल पर समाजजनों द्वारा भगवान महावीर के जन्म की पूर्व रात्रि में माता त्रिशलादेवी द्वारा स्वप्न में देखे गए चौदह स्वप्नों की बोली लगाई गई। जिसके अंत में भगवान के पालनाजी की बोली लगाई गई, जिसका लाभ महेश कुमार – पारस कुमार जैन (भरड़ वाला) परिवार द्वारा लिया गया। इसके पश्चात मालव रत्न परम पूज्य जैनाचार्य श्रीमद् विजय श्रीवीररत्न सुरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से नगर में नवनिर्मित चौबीस जिनालययुक्त भव्य जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ जैन समाज का विशाल चलसमारोह बैंड-बाजे सहित नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों कसेरा बाजार, आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, कंस चौराहा, नाग नागनी रोड़, टॉकीज चौराहा तथा नई सड़क आदि स्थानों से होता हुआ पुन: जैन मंदिर पहुंचा जहां भगवान की आरती के साथ आयोजन का समापन हुआ। चलसमारोह में महिलाओं द्वारा चौदह स्वप्न व पालनाजी को माथे पर धारण किया हुआ था। इस दौरान चलसमारोह में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

नगर के जैन मंदिरों में परमात्मा की प्रतिमाओं की हुई आकर्षक अंगरचना।

मंदिर में हुई परमात्मा की विशेेष अंगरचना

चौबीसवें जिन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन महोत्सव के उपलक्ष्य में ओसवाल सेरी स्थित चौबीस जिनालय धाम एवं लालघाटी स्थित श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम जैन मंदिर में विराजित तीर्थंकर प्रतिमाओं का समाजजनों द्वारा विभिन्न सामग्रियों से आकर्षक व नयनाभिराम श्रंगार किया गया। रात्री के समय मंदिर में की गई जगमगाहटभरी विद्युत सज्जा ने प्रतिमाओं की सजी हुई अंगरचना का स्वरूप और भी आकर्षित बना दिया जिसके दर्शन का लाभ समाजजनों सहित शहरवासीयों ने भी लिया।

भक्ति के साथ मना जन्मकल्याणक महोत्सव

भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव को समाजजनों द्वारा मंदिर में रंगारंग भक्ति व भजन संध्या के साथ मनाया गया। इस दौरान लोकेंद्र नारेलिया भक्ति मंडल द्वारा तीर्थंकर भगवन की सुमधुर भजनों से रंगारंग भक्ति की गई। यह सिलसिला देर रात्रि तक अनवरत चलता रहा। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के महिला एवं पुरूष शामिल हुए।

लाभार्थी परिवार के घर हुई पालना जी की भक्ति।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!