खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

शाजापुर वालों की मदद के लिए हमेशा रहूंगा तैयार – सोनल गुप्ता

उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त होने पर प्रेस क्लब ने समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। पीड़ित पक्ष को समय पर सस्ता – सुलभ व सहज न्याय दिलाना भी समाज सेवा का ही एक अंग है और इसी ध्येय को लेकर मैंने वकालत का पेशा चुना था। अब उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में मुझे जिम्मेदारी निभाने का अवसर मिला है। जिस पर मैं खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। शाजापुर मेरा है और मैं हमेशा शाजापुर का हूं। जब कभी भी किसी को मेरी आवश्यकता होगी। उनकी मदद के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा।

उक्त बातें इंदौर उच्च न्यायालय में अति. महाअधिवक्ता सोनल गुप्ता ने गुरुवार को शाजापुर प्रेसक्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। अतिरिक्त महाधिवक्ता बनकर नगर का गौरव बढ़ाने के उपरांत शाजापुर आगमन पर नई सड़क स्थित प्रेस क्लब कार्यालय में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा कि सफलता किसी एक की नहीं होती बल्कि उसकी होती है जो खुद को उसके काबिल बनाता है। सोनल गुप्ता ने अपनी लगन और मेहनत से इसे साबित भी किया है जिन्होंने इंदौर हाईकोर्ट में अति. महाअधिवक्ता नियुक्त होकर शहर को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नारायणप्रसाद पांडे ने कहा कि आज शिक्षक दिवस पर शिक्षक का सम्मान होता है, लेकिन आज मेरे लिए गौरव का विषय है कि मैं अपने शिष्य के सम्मान समारोह में अपने शिष्य के साथ मंच साझा कर रहा हूं। उन्होंने अति. महाधिवक्ता श्री गुप्ता केा लेकर कहा कि ऐसे शिष्य मिलना वाकई सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों के रूप में उपस्थित प्रेस क्लब संरक्षक सुनील नाहर, मनोज पुरोहित, संजय वर्मा, मनोज नारेलिया, राजेश नागर व इमरान खरखरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अतिथि परिचय प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर ने कराया। इस अवसर पर प्रेस क्लब संरक्षकों ने साफा पहनाकर गुप्ता का स्वागत किया वहीं सचिव नीलेश वर्मा, सह सचिव पं. गोविंद शर्मा, संगठन मंत्री अजय गोस्वामी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र भावसार, प्रचार मंत्री फय्याज खान, पत्रकार अनिल मुकाती, पीयूष भावसार, संजय राठौर, मिर्जा मोहसिन बेग, सुमित भावसार, हरीश कुशवाह, पवन चौहान, विकास सिंदल, आशुतोष चोपड़ा, साजिद कुरैशी, अनुराग श्रीवास्तव, रोहित विश्वकर्मा, मोनू गवली तथा गणेश गवली ने महाधिवक्ता श्री गुप्ता का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता मनीष सोनी ने किया तथा आभार डॉ. शुभम गुप्ता ने माना।

कार्यक्रम को संबोधित करते श्री गुप्ता।

अति. महाधिवक्ता बनकर शिष्य ने शिक्षक दिवस पर अधिवक्ता गुरू को दी गुरू दक्षिणा

शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी जहां अपने गुरू का सम्मान कर रहे थे। वहीं प्रेस क्लब ने भी ऐसे शिष्य का सम्मान किया, जिसने अपने गुरू के पदचिन्हों पर चलकर उनसे भी बड़ा पद हासिल कर उन्हें गुरूदक्षिणा दी। इस अनूठे अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा न सिर्फ शिष्य सोनल गुप्ता का बल्कि उनके गुरू वरिष्ठ अभिभाषक नारायण प्रसाद पांडे को भी मंच से सम्मानित कर एक अनूठी मिसाल पेश की।

कार्यक्रम को संबोधित करते प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री चौहान।
कार्यक्रम को संबोधित करते वरिष्ठ अभिभाषक श्री पांडेय।
कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!