आकर्षक विद्युत सज्जा से रोशन होगा सर्राफा बाजार
दीपोत्सव के लिए की जा रही विशेष सजावट
नाहर टाइम्स@शाजापुर। पांच दिवसीय दिपावली पर्व आने में अभी लगभग एक सप्ताह शेष है, किंतु सबसे बड़े त्यौंहार की तैयारियों में लोग जोश उत्साह से जुट चुके हैं। घरों से लेकर बाजारों तक त्यौंहारी रौनक दिखाई दे रही है। इसीके अंतर्गत इस वर्ष सर्राफा बाजार में भी आकर्षक विद्युत सजावट की जा रही है।
शाजापुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद नवाब ने जानकारी देते हुए बताया कि हर्षोल्लास का प्रतीक दीपावली पर्व वैसे तो सभी के लिए विशेष होता है लेकिन इस दौरान सर्राफा बाजार की रौनक भी ग्राहकों की मौजूदगी से खासी बढ़ जाती है। पर्व को ध्यान में रखकर सर्राफा एसोसिएशन द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए इस वर्ष बाजार की विशेष सजावट की जा रही है। जो दीपावली के दौरान नगर के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगी। इसके लिए पूरे सर्राफा बाजार में विशेष विद्युत सज्जा की जा रही है जो रविवार से प्रारंभ होकर दिपावली उपरांत मुख्य मुहूर्त तक यथावत रहेगी। इसके साथ ही सर्राफा बाजार के मुख्य मार्ग पर धनतेरस से लेकर दीपावली तक विशेष कालीन भी बिछाया जाएगा। जो बाजार की खूबसूरती में वृद्धि करेगा। इसके अलावा सर्राफा कारोबारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर निजी तौर पर अन्य सजावटें भी की जाएगी। कुल मिलाकर यदि कहा जाए तो इस दीपावली शाजापुर का सर्राफा बाजार ग्राहकों के लिए जगगाहटभरी रोशनी के साथ सज-धजकर पूरी तरह तैयार दिखाई देगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।



