खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

दीपावली के लिए सज गया पटाखा बाजार

आतिशबाजी की खरीदी के लिए ग्राहकों का इंतजार

नाहर टाइम्स@शाजापुर। धनतेरस के साथ पांच दिवसीय से दीपोत्सव का रोशनी भरा शुभारंभ हो चुका है। दीपावली को लेकर जहां बाजारों में रंगों, झालरों आदि की जमकर खरीदी जारी है। वहीं पटाखा बाजार भी रंग – बिरंगी आतिशबाजियों के साथ ग्राहकी के लिए सजकर तैयार हो चुका है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष में एक बार आने वाले दीपावली त्यौहार की मस्ती को दोगुना करने तथा पर्व की महत्वता को बच्चों से लेकर बड़ों तक बनाए रखने के लिए आतिशबाजी आयटमों का खासा चलन रहता है। इसी चलन को लेकर स्थानीय लालघाटी स्थित बापू की कुटिया के समीप अस्थाई पटाखा बाजार भी लगाया जा चुका है, जो ग्राहकी के इंतजार में कई तरह की पटाखा वैरायटियों को लेकर तैयार है। इस वर्ष पटाखा बाजार में भी महंगाई का असर नजर आ रहा है। बावजूद इसके त्यौहारी परम्परा को आम लोगों द्वारा निभाने की उम्मीद से 100 से अधिक दुकानें पटाखा बाजार में सज चुकी हैं। पटाखा व्यवसायियों की माने तो पटाखों में महंगाई बढ़ी है लेकिन वर्षभर में एक बार मनाए जाने वाले दीपावली के त्यौंहार का उत्साह मंहगाई से प्रभावित नहीं होता है। इसी को देखते हुए व्यापारी बड़ी मात्रा में सभी तरह के पटाखे लाए हैं।

बच्चों को भा रही फुलझड़ी, चकरी और अनार

दीपावली पर्व पर आतिशबाजी करने के लिए जहां युवा सुतली बम, बाबा बम, बुलेट बम, अनार बम आदि की मांग हैं। वहीं बच्चे अपनी पसंदीदा फुलझड़ी, चकरी, अनार और माचिस बम के प्रति आकर्षित हैं। पटाखा व्यापारी सुनील वर्मा के अनुसार आतिशबाजी आयटमों में गत वर्ष की अपेक्षा 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। फिर भी बाजार में पर्याप्त पटाखे मौजूद हैं। वर्मा ने बताया कि उनके पास 10 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का आतिशबाजी आयटम उपलब्ध है।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!