इतने डाले वोट कि तोड़ दिया पिछला रिकॉर्ड
पिछली बार जिले में हुआ था 81.09 प्रतिशत मतदान, इस बार आंकड़ा 84 के पार

नाहर टाइम्स@शाजापुर। पिछली बार विधानसभा चुनाव 2018 में शाजापुर जिले में कुल 81.09 प्रतिशत मतदान ही हुआ था जबकि इस बार पिछली बार की अपेक्षा 3 प्रतिशत अधिक होकर मतदान का आंकड़ा 84 प्रतिशत के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गया।

जिले के संबंध में निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाजापुर विधानसभा के लिए 84.90 प्रतिशत, कालापीपल विधानसभा के लिए लगभग 85.05 एवं शुजालपुर विधानसभा के लिए 84.36 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इस बार विधानसभा में जिले में कुल 6 लाख 88 हजार 349 मतदाता हैं। जिनमें से शुक्रवार शाम 6 बजे तक की प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार जिले के कुल 5 लाख 83 हजार 567 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। इनमें 3 लाख 7 हजार 272 पुरूष मतदाता तथा 2 लाख 76 हजार 290 महिला मतदाता शामिल हैं वहीं जिले में अन्य मतदाता की संख्या 5 रही। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167 शाजापुर में लगभग 1 लाख 08 हजार 886 पुरूषों एवं 98 हजार 206 महिलाओं, इस प्रकार कुल 2 लाख 7 हजार 77 मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह 168-शुजालपुर में 96 हजार 632 पुरूषों एवं 86 हजार 828 महिलाओं, इस प्रकार कुल 1 लाख 83 हजार 460 मतदाताओं ने मतदान किया एवं 169-कालापीपल में 1लाख 1 हजार 774 पुरूषों एवं 91 हजार 256 महिलाओं, इस प्रकार कुल 1 लाख 93 हजार 30 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उत्साहपूर्वक प्रयोग किया। विधानसभा निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न फैले इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर किशोर कन्याल और पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत दलबल के साथ मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।