गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किए आचार्य देव श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के दर्शन

पूज्य गच्छाधिपतिश्री की पावन निश्रा में कर्नाटक की धन्यधरा हो रही धर्म लीन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। परम पूज्य गुरुदेव प्रज्ञापुरुष आचार्य भगवंत श्रीजिनकान्तिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न पूज्य गुरुदेव युगदिवाकर अवंति तीर्थोद्धारक खरतरगच्छाधिपति आचार्य देव श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा का उत्तरी कर्णाटक में विचरण चल रहा है। इस दौरान केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित बड़ी संख्या में गुरू भक्तों को आचार्यश्री का दर्शन लाभ व आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

जहाज मंदिर मांडावला तीर्थ धाम ट्रस्ट मंडल (राजस्थान) से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूज्य आचार्यश्री बेल्लारी से विहार कर पार्श्वमणि तीर्थ की स्पर्शना वंदना करते हुए रायचूर, दो दिवसीय स्थिरता के पश्चात् मानवी होते हुए सिंधनूर, त्रिदिवसीय स्थिरता के पश्चात् गंगावती होते हुए हॉस्पेट पधारे। जहां गत दिनांक 28 मार्च को हॉस्पेट नगर में पूज्यश्री का भव्य मंगल प्रवेश हुआ तथा धर्मशाला के विशाल हॉल में प्रभावक प्रवचन हुआ। इसके उपरांत 29 मार्च को एम.जे.नगर के पार्श्व पद्मावती आराधना भवन में प्रवचन का आयोजन हुआ। गौरतलब है कि लगभग 16 वर्ष पूर्व श्री वासुपूज्य जिन मंदिर एवं दादावाड़ी की अंजनशलाका प्रतिष्ठा पूज्यश्री की निश्रा में सम्पन्न हुई थी। साथ ही 10 वर्ष पूर्व आराधना भवन का उद्घाटन भी आचार्य श्री की ही निश्रा में सम्पन्न हुआ था। ट्रस्ट मंडल ने बताया कि हॉस्पेट से विहार कर दिनांक 30 मार्च को आचार्य श्री कोप्पल पधारे, जहॉं 18 वर्ष पूर्व पूज्यश्री की निश्रा में मुनिसुव्रतस्वामी मंदिर की चल प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई थी। यहां भव्य सामैया के पश्चात् प्रवचन हुआ। समारोह के दौरान पूज्यश्री के दर्शन करने स्थानीय विधायक राघवेन्द्रजी, पचपदरा के विधायक डॉ. अरूण चौधरी तथा कोप्पल संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कराडी सांगन्ना ने आकर दर्शन लाभ लिया व पूज्यश्री से आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्री संघ द्वारा उनका आत्मीय बहुमान भी किया गया। यहां से पूज्यश्री 3 अप्रेल को हुब्बल्ली पधारे। सामैया के साथ जैन मरूधर संघ में पूज्यश्री का प्रभावक प्रवचन हुआ। दिनांक 4 अप्रेल को दादावाड़ी में गुरु मंगलम् महोत्सव का मंगल कार्यक्रम हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूज्यश्री के दर्शन करने हेतु केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी तथा स्थानीय विधायक महेश तंगिनकाई भी पधारे। इस अवसर पर बालक – बालिकाओं का वैविध्यपूर्ण कार्यक्रम हुआ। इसके उपरांत दिनांक 5 अप्रेल को पूज्यश्री आर्यन पब्लिक स्कूल पधारे, जहॉं पूज्यश्री का शिक्षा और संस्कार विषय पर प्रवचन हुआ। जहाज मंदिर ट्रस्ट मंडल ने आगामी विहार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आचार्यश्री धारवाड़, बेलगावी, निपानी होते हुए दिनांक 15 अप्रेल को इचलकरंजी महाराष्ट्र में प्रवेश करेंगे। जहॉं दिनांक 19 अप्रेल तथा 26 अप्रेल को भवयातिभव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा पूज्य श्री की पावन निश्रा में सम्पन्न होगी।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!