राजराजेश्वरी मंदिर से बादशाही पुल तक संवरेगी चीलर की सूरत
चीलर नदी सौन्दर्यीकरण के लिए प्रारंभिक बैठक संपन्न

नाहर टाइम्स@शाजापुर। बीते कई सालों से कचरे, गंदे पानी से नाले का रुप ले चुकी चीलर नदी की सूरत संवरने की उम्मीद एक बार फिर जागी है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो चीलर नदी के हनुमान मंदिर से श्री घाट के बीच नौकाविहार, फ्लोटिंग फाउन्टेन्ट्स एवं पौधे, लाईट्स साउण्ड शो, पैदल पथ निर्माण सहित आसपास हरियाली से चीलर का आंचल और किनारे सजे-धजे दिखाई दे सकते हैं।

जी हां, सोमवार को जिला कलेक्टर किशोर कन्याल की अध्यक्षता में चीलर (चन्द्रलेखा) नदी के सौन्दर्यीकरण एवं विकास के लिए कन्सल्टेन्ट प्रतिनिधि, नगपालिका के सीएमओ एवं इंजीनियर्स के साथ प्रारंभिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में चीलर नदी के राजराजेश्वरी मंदिर से बादशाही पुल तक सौन्दर्यीकरण हेतु कार्ययोजना बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने चीलर नदी के हनुमान मंदिर से श्री घाट के बीच नौकाविहार, फ्लोटिंग फाउन्टेन्ट्स एवं पौधे, लाईट्स साउण्ड शो, पैदल पथ निर्माण, आसपास हरियाली रखने सहित अन्य प्रस्ताव शामिल करते हुए सौन्दर्यीकरण के लिए 25 दिसम्बर 2023 तक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। साथ ही नदी में कोई भी व्यक्ति कचरा आदि अपशिष्ट पदार्थ नहीं डाले, इसके लिए फेंसिंग तथा जलकुम्भी हटाने के लिए मशीन क्रय करने आदि को भी कार्ययोजना में शामिल करने के लिए कहा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले जल को चीलर नदी में छोड़ने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कलेक्टर ने कहा। उल्लेखनीय है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से 4 एमएलडी उपचारित जल प्रतिदिन प्राप्त होगा, जिसे चीलर नदी में छोड़ा जायेगा। इससे नदी में हमेशा पानी बना रहेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, नगरपालिका सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, कन्सल्टेंट राहुल झोपे, इंजीनियर सत्येन्द्र सोजतिया तथा सुश्री नेहा जोशी सहित जलसंसाधन विभाग के इंजीनियर्स भी उपस्थित थे।
