देशधार्मिक

खुला सांवलिया सेठ का खजाना, भंडार से 06 करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपए हुए नगद प्राप्त शेष गणना बाकी

नाहर टाइम्स@नीमच। चित्तौड़गढ जिले के मंडफिया ग्राम में स्थित जगप्रसिद्ध धाम श्री सांवरिया सेठ मंदिर के भंडार दीपावली के कारण पिछले माह नहीं खोले गए थे, अत एवं परंपरा अनुसार मार्गशीष मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी पर्व के अवसर पर दिनांक 11 दिसम्बर सोमवार को भंडार खोले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को खोले गये श्री सांवलिया सेठ मंदिर के भण्डार दानपेटी से निकली अथाह दानराशि के प्रथम चरण की गणना से 06 करोड़ 77 लाख 46 हजार रूपये की दानराशि प्राप्त हुई। शेष दानराशि की गणना दिनांक 13,14 व 15 दिसम्बर 2023 को की जाएगी। जिसके उपरांत संपूर्ण गणना में. भेंट कक्ष, सोने व चांदी सहित अन्य आवश्यक जानकारी मंदिर प्रबंधन द्वारा दी जायेगी।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!