त्यौंहारी मौसम में बिगड़ी शहर की यातायात व्यवस्था
जाम के कारण बाजारों में लगती रही वाहनों की लंबी कतारें

शाजापुर@नाहर टाइम्स। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के नाम पर बगैर नंबर के दुपहिया वाहनों की ताबड़तोड़ धरपकड़ और उन पर चालानी कार्रवाई करके अपनी पीठ खुद थपथपाने वाले यातायात अमले के जिम्मेदारों द्वारा त्यौंहारी सीजन के लिए किए गए इंतजामों की पोल शुरूआती दौर में ही खुलती हुई नजर आने लगी है। तंग सडक़ों और प्रमुख बाजारों में बार-बार लगने वाले जाम से जहां आमराहगीर परेशान हो रहे हैं, वहीं केवल चालानी कार्रवाई तक सीमित हो चुका यातायात विभाग बिगड़ती यातायात व्यवस्था को काबू कर पाने में असमर्थ नजर आ रहा है।
शुक्रवार को शहर में धन तेरस की त्यौंहारी खरीददारी के चलते ग्राहकों की भारी भीड़ रही, वहीं इस दौरान यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई और बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नई सड़क से लेकर आजाद चौक और महुपुरा से लेकर धान मंडी चौराहे तक बार-बार वाहन आपस में गुत्थम-गुत्था होते रहे जिसकी वजह से कई बार लोगों के बीच कहा सूनी भी होती रही। इस दौरान यह भी आश्चर्य का विषय रहा कि हर दिन शहर में बगैर नंबर के वाहनों की धरपकड़ और उन पर कार्रवाई करने की सक्रियता दिखाने वाले जिम्मेदारों ने त्यौंहारी मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कोई ठोस कार्य योजना तैयार क्यों नहीं की..?
पल-पल के जाम से बेहाल रही सड़के
उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड से लेकर आजाद चौक तक व्यापारियों ने दुकानदारी के नाम पर अपना सामान सडक़ के बाहर रखकर जमकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी वजह से राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य बाजारों में उमड़ी सबसे बड़े त्यौहार की भीड़ को सँभालने में यातायात के जिम्मेदार असफल नजर आये। बाजारों में पल-पल य्गाने वाले जाम से सडको के हाल बेहाल ही रहे। धनतेरस पर बाजारों के हालत देखकर दीवाली पर यातायात केसे सुचारू रहेगा इसके लिए जिम्मेदारो को गंभीरता से सोचना होगा।