Uncategorizedगैजेट्सदेशधार्मिकमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुर

धनतेरस पर बाजारों में जमकर बरसा धन

पांच दिवसीय दिपोत्सव का नगरवासियों ने किया शुभ अभिनन्दन

https://youtu.be/zCImGv-n3JE?feature=shared

शाजापुर@मंगल नाहर। पांच दिवसीय दिपोत्सव के शुभारंभ मौके धनतेरस के शुभ अवसर ने शुक्रवार को नगर के बाजारों में कुबेर का खजाना खोल दिया। आवश्यक सामग्रीयों से सजधज कर तैयार बाजारों में ग्राहकी के लिए दिनभर बढ़ती भीड़ ने उत्सव की रौनक को दोगुना बना दिया। पुष्य नक्षत्र की अपेक्षा धनतेरस पर बाजारों में ग्राहकी का खासा जोर देखा गया और इसी आधार पर व्यापारियों ने भी जमकर धन कमाते हुए पर्व की महत्वता को साकार कर दिया।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को धनतेरस पर सुबह से लेकर देररात तक बाजार में रौनक छाई रही और लोगों ने शुभ मुहूर्त में जमकर खरीदी की। इस दिन सराफा बाजार में जहां ग्राहकों ने सोने-चांदी के आभूषण पसंद कर खरीदे तो वहीं बर्तन बाजार में भी महिला-पुरुषों ने बर्तनों की खरीदी की। इसीके साथ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर भी धनतेरस पर भीड़ उमड़ी और लोगों ने अपने पसंद की टीवी,  फ्रीज,  वॉशिंग मशीन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण की खरीदी की। धनतेरस पर दोपहिया वाहन का बाजार भी दमक उठा और यहां करोड़ों रूपए का व्यापार हुआ ! कार, ट्रैक्टर एवं बाइक शोरूमों पर ग्राहक वाहन खरीदते नजर आए। ऑटोमोबाइल संचालकों के अनुसार जितनी उम्मीद थी उससे ज्यादा वाहन बिके हैं। अच्छी ग्राहकी के चलते ऑटोमोबाइल में लगभग 20 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ है और सराफा में तीन से पांच करोड़ रुपए के व्यापार की संभावना है। इसी तरह कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, बर्तन बाजार, किराना, फर्नीचर में भी दो से तीन करोड़ रुपए के व्यापार का अनुमान है। व्यापारियों की मानें तो धनतेरस पर लगभग 30 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है। शहरवासियों ने धनतेरस के पावन अवसर पर आरोग्य के देवता धनवंतरी की विधिवत् पूजा-अर्चना करते हुए उनसे स्वस्थता व आरोग्यता का आशीर्वाद भी मांगा।

दुपहिया व चारपहिया वाहनों की हुई सबसे अधिक खरीदी –

दशहरे और पुष्य नक्षत्र की अपेक्षा ऑटोमोबाइल संचालकों के लिए धनतेरस धन बरसाने वाली साबित हुई। जिसके चलते दोपहिया वाहन का बाजार भी दमक उठा और लाखों रूपए का व्यापार किया गया। लोग बजाज, हीरो, टीवीएस तथा होंडा सहित अन्य शो – रूमों पर शुभमुहुर्त में दुपहियां तथा चार पहिया वाहनों की खरीदी करते नजर आए। व्यापारियों के मुताबिक धनतेरस पर जितने कारोबार की उम्मीद की जा रही थी उतने ही वाहन सड़क पर उतरे हैं। जिसके चलते विभिन्न कम्पनियों के दुपहिया वाहन ग्राहकों द्वारा खरीदे गए।

खुब बिके दीपक और धानी

रोशनी का पर्व दीपावली 14 तारीख को है, लेकिन धनतेरस से ही इसकी सही रूप में शुरूआत हो चुकी है। जहां एक तरफ कसेरा बाजार, सराफा बाजार, आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नईसडक़ और बसस्टैण्ड के बाजारों पर खासी त्यौंहारी भीड़ नजर आ रही थी वहीं धानमंडी, किलारोड़ तथा महूपुरा आदि क्षैत्रों में लोग मिट्टी के दीए, धानी, पाने, झाड़ू व अन्य वस्तुओं की खरीदारी में व्यस्त नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा ज्यादा इन वस्तुओं की खरीददारी की गई। व्यापारियों के मुताबिक शहरी ग्राहक आज शनिवार को खरीददारी करेंगे।

पल-पल के जाम से बेहाल रही सड़के

उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड से लेकर आजाद चौक तक व्यापारियों ने दुकानदारी के नाम पर अपना सामान सडक़ के बाहर रखकर जमकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसकी वजह से राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। शहर के मुख्य बाजारों में उमड़ी सबसे बड़े त्यौहार की भीड़ को सँभालने में यातायात के जिम्मेदार असफल नजर आये। बाजारों में पल-पल लगने वाले जाम से सडको के हाल बेहाल ही रहे। धनतेरस पर बाजारों के हालत देखकर दीवाली पर यातायात केसे सुचारू रहेगा इसके लिए जिम्मेदारो को गंभीरता से सोचना होगा।

 

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!