160 से अधिक सीट जीतकर फिर से भाजपा सरकार बनाएँगे-विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने मक्सी में किया रोड़ शो
शाजापुर@नाहर टाइम्स। मध्य प्रदेश की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विकास कार्यों को भरपूर आशीर्वाद प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लाखों लोगों का पहुँचना इस बात का संकेत है कि मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है। हम 160 से अधिक सीट जीत कर फिर से भारतीय जनता पार्टी का परचम प्रदेश में लहराएंगे। दिग्विजय कमलनाथ अपनी चिंता करें मुझे इंदौर की चिंता नहीं है मैं पूरे प्रदेश में घूम रहा हूं और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जिताने में दिन-रात लगा हूँ।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और इंदौर से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को मक्सी में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण भीमावत के समर्थन में किये रोड़ शो के दौरान कही। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश को और अधिक तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए डबल इंजन की सरकार चाहिए। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 14 तारीख को शाजापुर जिले और आसपास के क्षेत्र प्रत्याशियों के समर्थन में बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे। जिनमें उनका मार्गदर्शन हम सबको प्रदान होगा
मक्सी में लखुंदर का पानी पूर्व सांसद श्री गहलोत की सौगात
रोड़ शो के दौरान मंच से संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण भीमावद ने कहा कि मक्सी नगर पंचायत में विकास की गंगा बहाने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का अमूल्य योगदान है। मक्सी के अंदर आज पीने के पानी की समस्या को समाप्त किया गया है लखुंदर का पानी पूर्व सांसद थावरचंद गहलोत द्वारा साढ़े चार करोड़ करोड रुपए पाइपलाइन के लिए दिए जाने पर ही मक्सी नगर पंचायत में लखुंदर का पानी पहुंच सका। मक्सी नगर के विकास के चौमुखी विकास चाहे सीमेंट कंक्रीट की रोड हो या तर सामुदायिक भवन या चिकित्सा सुविधाओं का मामला हो नगर के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि कभी भी पीछे नहीं रहे हैं। आगे भी मक्सी के चहूंमुखी विकास के लिए डबल इंजन सरकार की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार और केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार के डबल इंजन से मक्सी का चहुमुखी विकास होकर रहेगा। मेरे 2013 से 18 तक के एक कार्यकाल और वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी के विगत 25 साल के कार्यकाल में तुलना की जाए 25 साल पर 5 साल का पलडाँ भारी रहेंगा।सभा के दौरान श्री भीमावद ने आने वाली 14 तारीख को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के शाजापुर आगमन को लेकर भी मक्सी नगर वासियों को शाजापुर में आमंत्रित किया।इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।