देशमध्यप्रदेशराजनीतिलाइफस्टाइलशाजापुर
वार्ड क्रमांक 02 में चलाया स्वच्छता अभियान
पार्षद की सक्रियता की क्षेत्रवासियों ने की सराहना

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नगरपालिका अंतर्गत विशेष स्वच्छता टीम द्वारा बुधवार को वार्ड क्रमांक 02 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सतीश राठौर की उपस्थिति तथा विशेष स्वच्छता टीम प्रभारी बबलू टांक के निर्देशन में 15 सदस्यीय टीम ने वार्ड स्टेशन रोड़ स्थित समस्त नालियों की सफाई करते हुए जल निकासी सुव्यवस्थित की तथा कचरे का निस्तारण करते हुए स्वच्छता अभियान संचालित किया। इस दौरान टीम प्रभारी टांक सहित वार्ड पार्षद राठौर की सक्रियता की क्षेत्रवासियों ने भी सराहना की।