देशधार्मिकमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुर

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां प्रारंभ

1 से 15 जनवरी तक घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता, अपने घर को अयोध्या बनाने हर घर को देंगे निमंत्रण

नाहर टाइम्स@शाजापुर। सनातन धर्म के आराध्य और संपूर्ण समाज के प्रभु श्री राम के भव्य एवं अलौकिक मंदिर का निर्माण उत्तर प्रदेश के अवधपुरी में चल रहा है। इस मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इस दिन जैसा उत्साह अवधपुरी में होगा वही उत्साह संपूर्ण रामभक्तों मे समाहित हो और प्रभु श्री राम की अगवानी के लिए संपूर्ण जगत में दीपसज्जा की जाएगी। इसी आयोजन को नगर में करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को 500 वर्ष की प्रतीक्षा पूर्ण होगी और अपने दिव्य भवन में प्रभु श्री राम विराजित होंगे। इस बहुप्रतिष्ठित आयोजन में सभी का सम्मिलित होना संभव नहीं है। इस आयोजन में 8 से 10 हजार लोग शामिल हो सकेंगे। लेकिन संपूर्ण समाज इस आयोजन में सहभागी हो सके। इसके लिए संघ द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। जिसमें संघ के कार्यकर्ता 1 से 15 जनवरी तक संपूर्ण समाज में घर-घर जाकर अवधपुरी से आए पीले चावल देकर आमंत्रित करेंगे और उस दिन को विशेष बनाने का आग्रह भी करेंगे। संघ के विभाग कार्यवाह शैलेंद्र सोनी ने बताया कि इस दिन सभी अपने-अपने घरों पर ध्वज फहराएं और जैसी तैयारियां वे दीपावली को लेकर करते हैं वैसी ही तैयारियां इस दिन के लिए करें और जैसी खुशी प्रभु के आगमन की अवधपुरीवासियों ने मनाई थी वही उत्साह पूरे देश में नजर आए।
मेरा गांव बने मेरी अयोध्या
उन्होंने बताया कि इस दिन मेरा गांव मेरी अयोध्या बने इसके लिए सभी लोगों से अपील करेंगे कि इस दिन अपने गांव में प्रभात फेरियां निकालें, राम धुन गाते हुए निकलें। वहीं 22 जनवरी को अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर दीप जलाएं, आतिशबाजी करें। साथ ही अपने घर पर या पास के मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ करें, रामायण जी की चौपाईयां गाएं। अपने घरों के बाहर रंगोली बनाएं, बधनबार बांधे। साथ ही सभी सनातन को मानने वालों को इसमें शामिल कर उन्हें भी मिठाई वितरित कर इस अलौकिक दिवस की खुशियां मनाए।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!