सक्षम अधिकारियों ने किया मोहन बड़ोदिया के लोक सेवा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण
मोहन बड़ोदिया से महेश जैन की रिपोर्ट

नाहर टाइम्स@मोहन बड़ोदिया। लोकसेवा प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले एवं जिला लोक सेवा प्रबंधक आशय श्रीवास्तव द्वारा शुक्रवार को मोहन बड़ोदिया के लोक सेवा केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लोकसेवा प्रभारी अधिकारी द्वारा लोक सेवा केन्द्र पर उपस्थित आवेदकों से आवेदन हेतु लिये जा रहे शुल्क आदि के संबंध में चर्चा की गई एवं केन्द्र के कर्मचारियों को आवेदकों से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि नही लेने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार आवेदकों को आवेदन करने के उपरांत दी जाने वाली सेवाओं को समय-सीमा में यथाशीघ्र आवेदकों को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये। केन्द्र पर आवेदकों के लिये आवश्यक व्यवस्था, साफ सफाई एवं व्यवस्थित रिकार्ड रखने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही शासन से प्राप्त निर्देश एवं समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा दिए निर्देशानुसार केन्द्र का संचालन सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया।