कृषि उपज मंडी गेट से हटाया जाए अवैध अतिक्रमण
अनाज व्यापारी संघ ने मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर के मुख्य गेट पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर अनाज व्यापारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। इस समस्या के समाधान को लेकर व्यापारी संघ ने मंडी सचिव को लिखित ज्ञापन सौंपकर शीघ्र उचित समाधान की मांग की है।
कृषि उपज मंडी अनाज व्यापारी संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि बीते कुछ समय से मंडी गेट के बाहर अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। समय के साथ यह इतना बढ़ चुका है कि मंडी परिसर में आने वाले कृषकों के वाहनों एवं व्यापारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गेट के बाहर आए दिन जाम लगा रहता है। जिससे माल से भरे वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है तथा आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। व्यापारी संघ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उक्त अतिक्रमण को दिनांक 15 अगस्त तक हटवाने संबंधी उचित कदम उठाए जाएं अन्यथा व्यापारी संघ के समस्त सदस्य 16 अगस्त से मंडी के घोष विक्रय में भाग नहीं लेगें। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष इंदर राठौर, उपाध्यक्ष राधेश्याम पाटीदार, जितेंद्र गोठी, सचिव मनोहर जैन, सहसचिव अब्दुल वकील, आशीष बोड़ाना, कोषाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह ठाकुर, भाजपा नेता किरणसिंह ठाकुर, राहुल जैन, उमंग शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।