गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशशाजापुरशिक्षा

2 अप्रैल को मनेगा दादा आदिनाथ जन्म कल्याणक तथा 9 जून को नागेश्वर तीर्थ पर होगा राष्ट्रीय अधिवेशन – श्री सिंघी

प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया संबोधित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गत दिनों लालघाटी स्थित श्री सिद्धाचल वीरमणि महातीर्थ धाम पर अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी की विशेष उपस्थित में आयोजित की गई। जिसमें नवीन पदाधिकारियों का चयन करके संगठन की आगामी रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में उपस्थित प्रदेश पदाधिकारी व सदस्य।

अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा तथा प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन उज्जैन ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गत दिनांक 21 मार्च को श्री सिद्धाचल वीरमणी धाम तीर्थ शाजापुर पर युवक महासंघ मध्यप्रदेश इकाई की बैठक राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार चेयरमैन व युवक महासंघ इंटरनेशनल चेयरमैन सुनील सिंघी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में अपना मार्गदर्शन देते हुए श्री सिंघी ने कहा कि युवक महासंघ के सभी साथी निरंतर संघ व समाज में समर्पण भाव से जिन शासन की सेवा में लगे हुए हैं। रिश्तों से रास्ते बनते हैं। इसी ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए हमें कार्य करना है। श्री सिंघी ने आव्हान करते हुए कहा कि आगामी 2 अप्रैल मंगलवार को भगवान दादा आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव पूरे प्रदेश की 108 शाखा इकाइयों में धूमधाम से मनाया जाए तथा 9 जून रविवार को श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ उन्हेल पर युवक महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में अधिक से अधिक नगरों व शहरों से युवक महासंघ के साथियों को लाने के लिए सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी प्रण/प्राण से जुट जाएं। युवक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा जावरा ने अपने उद्बोधन में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष व नगर इकाई अध्यक्ष का शब्दों से स्वागत किया तथा वर्ष भर के आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष में दादा आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव, 2 शासन स्थापना दिवस, पौधारोपण, चातुर्मास के दौरान की गई तपस्या के तपस्वियों का बहुमान कार्यक्रम, जीव दया, मानव सेवा के कार्यक्रम अनिवार्य रूप से किए जाएंगे। आगामी 2 अप्रैल मंगलवार को दादा आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव आयोजन में सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम आयोजित करने वालीं 5 इकाइयों को राष्ट्रीय युवक महासंघ इकाई द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा उज्जैन, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग इंदौर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अजेश कोठारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलेश सकलेचा ने भी अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके पूर्व बैठक की शुरुवात मंगलाचरण के साथ हुई। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी साथियों का स्व परिचय हुआ। बैठक में उपस्थित अतिथियों का
शाल श्रीफल व माला द्वारा स्वागत युवक महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन तथा शाजापुर जिलाध्यक्ष मंगल नाहर द्वारा किया गया। बैठक में तीन नवीन इकाई का गठन किया गया। जिसमें शाजापुर नगर अध्यक्ष के रूप में मयंक भंसाली, उन्हेल के लिए राजेश जैन, झारड़ा के लिए प्रकाश जैन तथा मोहन बड़ोदिया के लिए मुकेश जैन को नगर अध्यक्ष मनोनित किया गया। इस अवसर पर बैठक में युवक महासंघ के वरिष्ठ नरेंद्र बाफना, राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय जैन , प्रमोद भंडारी, रजत मेहता, अनिल काकरेचा, सोहनलाल आंचलिया, हेमंत पावेचा, गोलू सुराना, संजय छाजेड़, प्रीतेश जैन, अमित श्रीमाल, विनोद मेहता, नगीन सकलेचा, निलेश सुराना, मनीष गांधी, विनोद जैन, श्रीपाल, विंकेश जैन, राहुल रांका, नरेंद्र कुमार संघवी, महावीर जैन, हिम्मत डांगी, निलेश सकलेचा, सुधीर जैन, विपिन जैन, महेश जैन, अंतिम चोरड़िया, रूपेश जैन सिद्धार्थ चोरड़िया, विपिनकुमार पितलिया, अनिल जैन, दिलीप सकलेचा, रवी जैन, कामेश जैन, प्रांजल मांडलिक, अंकुश नारेलिया, ऋषभ जैन, नयन कटारिया, प्रांजल कोठारी, दीपक जैन, पराग गोलेछा, पुलकित नाहर, अंतरिक्ष जैन, वीरेंद्र जैन तथा अंकित जैन सहित प्रदेश की समस्त इकाईयों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। बैठक का सफल संचालन युवक महासंघ प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन ने किया अंत में आभार युवक महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन शाजापुर ने माना।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!