हाथी पर होकर सवार, दीक्षार्थी ने किया वर्षीदान
मोहन बड़ोदिया में धूमधाम से निकला दीक्षा महोत्सव का वरघोड़ा

नाहर टाइम्स@मोहन बड़ोदिया (महेश जैन)। शाजापुर जिला मुख्यालय समीपस्थ मोहन बड़ोदिया नगर में पूज्य जैनाचार्य भगवंतो की पावनकारी निश्रा में भव्य दीक्षा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार को नगर में दिक्षार्थी का भव्य वर्षीदान वरघोड़ा निकाला गया। इस दौरान चल समारोह में दीक्षार्थी कु. मुस्कान बहन ने हाथी पर पालकी में सवार होकर नगर में वर्षीदान किया।
मोहन बड़ोदिया जैन युवक महासंघ अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि वाणी के जादूगर, कलम के बादशाह, 400 पुस्तकों के लेखक परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री जितरत्नसागरसुरिजी म.सा. एवं वर्धमान तप युग प्रभावक परम पूज्य आचार्य श्री चंद्ररत्नसागरसूरिजी म. सा. की पावन निश्रा में कु. मुस्कान की दीक्षा महोत्सव के अंतर्गत 26 मार्च को भव्य वर्षीदान वरघोड़ा चल समारोह जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों बस स्टैंड, फूलचंद चौराहा, खेड़ापति मंदिर से होता हुआ पुनः जैन मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान व्यापारीगणो, जनप्रतिनिधियों सहित नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर एवं विभिन्न सामग्रियों का वितरण कर वरघोड़े का एतिहासिक स्वागत किया। वर्षीदान चल समारोह का आयोजन सकल जैन श्री संघ मोहन बड़ोदिया द्वारा किया गया। इस वर्षीदान चल समारोह में रजत स्वर्ण स्तंभ से शोभायमान श्री प्रभुजी परमात्मा का रथ, हाथी, सात-सात घोड़े से सुसज्जित तीन बग्घी, दो घोड़े, बैंड, डीजे, नासिक ढोल, पंजाबी ढोल, मालवी ढोल, बच्चों के मनोरंजन के लिए मोटू-पतलू के किरदार, हाथी की अंबाडी पर वर्षीदान करते दीक्षार्थी बहन मुस्कान एवं हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। चल समारोह का समापन जैन मंदिर पर हुआ। इस दौरान नवकारसी व स्वामी वात्सल्य का धर्म लाभ अमित जैन मित्र मंडल ने लिया।
आज होगी भगवती दीक्षा
जैन युवक महासंघ के मोहन बड़ोदिया अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि आज दिनांक 27 मार्च मंगलवार को भव्य भगवती जैन दीक्षा महा महोत्सव का आयोजन आचार्य गुरु भगवन्त श्री जितरत्नसागर सुरीजी महाराज साहब एवं श्री चंद्ररत्नसागर सुरिजी महाराज साहब सहित साधु जी की पावनकारी निश्रा में एवं साध्वी जी गुरुदेव श्री अक्षय ज्योति श्रीजी, साध्वी जी मंडल श्री मोक्ष ज्योति श्रीजी, श्री स्वर्ण ज्योतिश्रीजी, श्री हितेशा श्री जी आदि ठाणा की उपस्थिति में मुमुक्ष मुस्कान बहन की दीक्षा महा महोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम मोहन बड़ोदिया जैन श्री संघ में सम्पन्न होगा। इस दीक्षा महा महोत्सव में भारतवर्ष के कई वरिष्ठ जन, गणमान्य समाज जन उपस्थित रहेंगे।