मुमुक्षु मुस्कान बहन बने नूतन साध्वी श्री नित्यम ज्योति श्रीजी
मोहन बड़ोदिया नगर में तीन दिवसीय दीक्षा महामहोत्सव का आयोजन सम्पन्न

नाहर टाइम्स@मोहन बड़ोदिया (महेश जैन)। बीते तीन दिनों से जिस घड़ी का सभी को इंतजार था, वह मौका बुधवार को मोहन बड़ोदिया नगर के इतिहास के पन्नों में उस वक्त स्वर्णिम अक्षरों से अंकित हो गया। जब मुमुक्षु बहन मुस्कान ने गुरू भगवंतों की पावन निश्रा में सांसारिक मोह का त्याग करके संयम व्रत धारण कर लिया और मुस्कान से नूतन साध्वी श्री नित्यम ज्योति श्रीजी बन गई।
https://youtu.be/PVvAqkndQ9k?feature=shared
“दीक्षा महोत्सव की विडियो देखने के लिए उपर दी गई लिंक को देखें”
मोहन बड़ोदिया जैन युवक महासंघ अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि वाणी के जादूगर, कलम के बादशाह, 400 पुस्तकों के लेखक परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री जितरत्नसागरसुरिजी महाराज साहब एवं वर्धमान तप युग प्रभावक परम पूज्य आचार्य श्री चंद्ररत्नसागरसूरिजी की पावन निश्रा में 27 मार्च को भव्य भगवती दीक्षा महामहोत्सव का आयोजन जिला मुख्यालय अंतर्गत मोहन बड़ोदिया नगर में धूमधाम सहित सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूज्य आचार्य गुरु भगवन्तों सहित साध्वी श्री अक्षय ज्योति श्रीजी, श्री निराग ज्योति श्रीजी, श्री विरम ज्योति श्रीजी आदि ठाणा के चरणों में नूतन साध्वी (मुस्कान बहन) श्री नित्यम ज्योति श्री ने अपना जीवन समर्पण करते हुए संयम मार्ग अपनाया। इसके पूर्व साध्वी मंडल श्री मोक्ष ज्योति श्रीजी, श्री स्वर्ण ज्योतिश्रीजी, श्री हितेशा श्रीजी आदि ठाणा की उपस्थिति में दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम सुबह 9 बजे जैन मंदिर परिसर में प्रारंभ हुआ। समारोह के दौरान आचार्य भगवंत गुरुदेव ने अपने मुखारविंद से मंत्रोचार के द्वारा दीक्षा क्रियाविधि करके एवं संगीतकार, विधिकारक के द्वारा जैन संगीतय भजनों के साथ दीक्षा संपन्न करवाई गई। दीक्षा महामहोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम सफल आयोजन मोहन बड़ोदिया जैन श्री संघ के तत्वावधान में गुरु भगवंतों की निश्रा में सम्पन्न हुआ। इस दीक्षा महा महोत्सव में भारतवर्ष के कई वरिष्ठजन व गणमान्य समाजजन उपस्थित रहें। दीक्षा महोत्सव में पधारे हुए अतिथियों का एवं लाभार्थी परिवारों का मोहन बड़ोदिया जैन श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया। इस दौरान नवकारसी एवं स्वामीवात्सल्य के नगर भोज का धर्म लाभ अमित जैन मित्र मंडल के द्वारा लिया गया। महोत्सव के सफल आयोजन पर मोहन बड़ोदिया जैन श्री संघ अध्यक्ष मुकेश जैन, उपाध्यक्ष महेश जैन, कोषाध्यक्ष सावन जैन, सचिन लोकेश जैन ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।