गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुरशिक्षा

विकसित भारत के लिये अहम प्रयोगशाला है कॉलेज -डॉ. विभूति

नाहर टाइम्स@मोहन बड़ोदिया। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत पी. एम. श्री. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चौमा का भ्रमण किया गया।

इस अवसर विद्यार्थियों की सभा को सम्बोधित करते हुये प्राचार्य डॉ.बी. एस. विभूति ने कहा कि श्री राम को गुरु वशिष्ठ ने प्रथम पाठ में ज्ञानवान बनने को कहा था। ज्ञानवान मानव ही सही जीवन जीता है क्योकि ज्ञान से ही सबकुछ अर्जित किया जा सकता है। कॉलेज ज्ञान अर्जन का अहम पड़ाव है। प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत 2047 की योजना के लिये कॉलेज भी एक प्रयोगशाला है। विद्यार्थियों के कॉलेज का निर्धारण उसकी संरचनात्माक स्थिति एवं रचनात्मक गतिविधियों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए.इस अवसर पर डॉ. राजकुमार सूत्रकार ने कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही स्कालरशिप और प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने व्यक्तित्व विकास एवं उद्यमिता में कॉलेज की भूमिका भी बताई. विद्यालय के प्राचार्य आत्माराम गुर्जर और शिक्षकों ने शासन की इस योजना की प्रशंसा की और सहयोग का वादा किया।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!