खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुरशिक्षा

नर्मदा प्रोजेक्ट से अक्टोबर 2025 तक शाजापुर जिले में शुरू हो जाएगा पेयजल वितरण

प्रबंध निदेशक ने इंटेकवेल का निर्माण वर्षा के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश देते हुए शाजापुर में किया जल निगम के कार्यों का स्थल निरीक्षण

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नर्मदा वेली डेवलपमेंट कार्पोरेशन के माध्यम से शाजापुर जिले के लिए मिलने वाले पानी के लिए चीलर एवं लखुन्दर डेम में निर्माणाधीन इंटेकवेल तथा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति का स्थल निरीक्षण शुक्रवार को मध्यप्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. चौधरी कोलसानी ने किया। डीपीआर के अनुसार जल निगम जिले में अक्टूबर 2025 तक पेयजल वितरण शुरू कर देगा। जिसे देखते हुए प्रबंध निदेशक ने इंटेकवेल का निर्माण वर्षा के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए।

निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करते अधिकारीगण।

निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे प्रबंध निदेशक श्री कोलसानी ने निरीक्षण के दौरान इंटेकवेल निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु शुरू होने के पूर्व 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही चीलर एवं लखुंदर डेम में समानांतर रूप से ब्रिज निर्माण का कार्य भी शुरू रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में खेत खाली हैं अत: जिन ग्रामों में ओवरहेड टेंक एवं मास्टर बेलेसिंग रिजरवायर के निर्माण की जगह चिंहित हो गई है, वहां भी काम शुरू करें और फाउण्डेशन तक प्रगति हासिल करें। साथ ही साथ पाईप लाइन बिछाने का काम भी द्रुत गति से शुरू रखें। सभी कामों के लिए निर्माण ऐजेंसी अलग-अलग टीम बनाकर काम करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, सहायक परियोजना डायरेक्टर ए.के. जैन, सहायक परियोजना डायरेक्टर पी.के. रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. विजयसिंह चौहान, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी एन.एन. वर्मा भी उपस्थित थे।

चीलर बांध पर हो रहा 81.20 एमएलडी के इंटेकवेल का निर्माण

उल्लेखनीय है कि शाजापुर जिले में पेयजल के लिए चीलर एवं लखुंदर परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जिसके अंतर्गत चीलर डेम पर 81.20 एमएलडी के इंटेकवेल का निर्माण हो रहा है। चीलर डेम में बनने वाले इंटकवेल से बक्सुखेड़ी (लाहौरी) में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जिसकी क्षमता 66.20 एमएलडी है, में पानी जाएगा।

शाजापुर जिले के 384 गांवों में दिए जाएंगे कुल 1 लाख 13 हजार 790 हाऊस कनेक्शन

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से शाजापुर जिले के 384 गांवों में कुल 1 लाख 13 हजार 790 हाऊस कनेक्शन दिये जाएंगे। चीलर डेम में निर्माणाधीन इंटेकवेल की खुदाई का कार्य वर्तमान में 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। चीलर डेम से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक डेढ़ किलोमीटर की पाईप लाइन भी बिछाई जा चुकी है। साथ ही जिले में पाईप लाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।

लखुंदर परियोजना के तहत पलसावद के लखुंदर जलाशय में 47.05 एमएलडी का इंटेकवेल के निर्माण का कार्य जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखुंदर परियोजना के तहत पलसावद के लखुंदर जलाशय में 47.05 एमएलडी का इंटेकवेल के निर्माण का कार्य प्रगतिरत है। लखुंदर जलाशय के इंटेकवेल से पानी ग्राम जहांनपुर में 38.60 एमएलडी के निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाएगा। जहां से इस क्षेत्र के 207 गांवों में कुल 67 हजार 680 हाऊस कनेक्शन दिये जायेंगे। प्रबंध निदेशक ने लखुंदर जलाशय में निर्मित हो रहे इंटेकवेल और जहांनपुर में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया।

अक्टूबर-2025 के पूर्व संपन्न हो जाएगा संपूर्ण कार्य

इंटेकवेल निर्माण के साथ ही ब्रिज निर्माण का कार्य भी शुरू करने के लिए ऐजेंसी को निर्देश दिए। निर्माण ऐजेंसी ने कार्य की प्रगति‍ से अवगत कराते हुए बताया कि लगभग 46 किलोमीटर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन तथा 12 किलोमीटर इंटेकवेल से वाटर ट्रीटमेंट तक की लाईन बिछा दी गई है। अभी तक कुल 12 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है। परियोजना का संपूर्ण कार्य अक्टूबर-2025 के पूर्व संपन्न हो जाएगा। इसके पूर्व प्रबंध निदेशक ने कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक लेकर निर्माण ऐजेंसियों को समय पर कार्य पूरा करने के लिए कहा।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!