क्राइमगैजेट्सदेशमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुर

कृषि उपज मंडी में किसानों ने कम भाव में उपज की बोली लगाने को लेकर किया हंगामा

आक्रोशित किसानों ने मंडी गेट पर जड़ दिया ताला, पुलिस के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों ने कम भाव में उनकी उपज की बोली लगाने को लेकर हंगामा कर दिया। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने मंडी गेट पर ताला भी जड़ दिया जिसको लेकर मंडी प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर मामले को शांत करवाया वहीं व्यापारी संघ ने एक व्यक्ति पर शराब पीकर अश्लील गालियां एवं मंडी बंद करने का आरोप भी लगाया है।

मंगलवार को शाजापुर जिले की कृषि उपज मंडी में उस समय जमकर हंगामा हो गया, जब सुबह कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन की तरह किसान अपनी उपज लेकर आए थे और व्यापारी उन उपज की बोली लगाकर खरीदी कर रहे थे। किसानों का आरोप है कि उनकी उपज की कम भाव में व्यापारियों द्वारा बोली लगाई जा रही थी जिसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद सभी किसानों ने एकमत होकर मंडी गेट पर ताला लगाकर जमकर हंगामा कर दिया। इधर इस मामले में व्यापारी संघ का कहना है कि किसानों के बीच एक व्यक्ति ने शराब पीकर इस पूरे हंगामे को शुरू करवाया। जिसका वीडियो भी बनाया गया है। मामले में व्यापारी संघ का यह भी कहना है कि मंडी बोली को लेकर किसानों के बीच और व्यापारियों के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ है लेकिन जब घटनाक्रम को लेकर कृषि उपज मंडी सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक किसान की ऊपज की 2 हजार 700 रुपए के आसपास बोली लगाई गई थी इसके बाद किसान आक्रोशित हुए और उन्होंने मंडी गेट पर ताला लगाया जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। फिलहाल मंडी में हंगामा खत्म हो चुका है और सुचारू रूप से मंडी में किसानों की उपज की बोली लगना भी शुरू हो गई है।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!