गैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशलाइफस्टाइलशाजापुरशिक्षा

रोजवास टोल प्लाजा पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न

नाहर टाइम्स@शाजापुर। दिनांक 12 फरवरी को राज्यमार्ग प्राधिकरण के निर्देशानुसार ब्यावरा/देवास हाईवे के वरिष्ठ अधिकारी अजिताभ झा सर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से प्रारम्भ किया गया है जिसका समापन 14 फरवरी को किया जाएगा। इस दौरान माह में सड़क सुरक्षा संबंधित अलग – अगल गतिविधियां संचालित की जा रही है तथा रोड़ सुरक्षा संबंधित नियमों के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में रोजवास टोल प्लाजा परिसर में रोड़ सुरक्षा संबंधित जागरूकता हेतु निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित नेत्र विशेषज्ञ द्वारा वाहन चालकों की आंखों का चेकअप किया गया साथ ही नि:शुल्क चश्मों का वितरण किया गया। इस दौरान टोल प्लाजा के सभी कर्मचारियों द्वारा वाहन चालकों को सूचित कर नि:शुल्क शिविर में जांच करवाई गई। इस मौके पर मुख्य रूप से नेत्र विशेषज्ञ डॉ.मनोज कुमार पंचोली, संजय शर्मा, ट्रैफिक प्रभारी सौरभ शुक्ला, रवि वर्मा, रोजवास टोल प्लाजा प्रबंधक दीपक पांडे, वरिष्ठ मार्ग प्रबंधक वी.पी. सक्सेना, वरिष्ठ अकाउंट मैनेजर श्रीमान अनिल गुप्ता, असिस्टेंड मैनेजर शिवेंद्रसिंह, पेट्रोलिंग ऑफिसर श्रीमान रवि दवाने, रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर संदीप कुमार, इकरामुद्दीन शाह, पेरामेडिक डॉक्टर रामेश्वर जटिया, ओम प्रकाश जाट, सहायक रवि पाटीदार, रमेश मालवीय, सोनू प्रजापति, सीताराम जाट, आकाश देवड़ा, सुधांशु तिवारी सहित समस्त टोल कर्मचारीयों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!