Uncategorizedगैजेट्सदेशमध्यप्रदेशशाजापुर
फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन सम्पन्न
नाहर टाइम्स@शाजापुर। शाजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रविवार को शाजापुर और मैक्सी क्रिकेट टीम वर्ग 15 वर्ष एवं 18 वर्ष के बीच में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें 15 वर्ष में मक्सी विजेता रही एवं 18 वर्ष में शाजापुर विजेता रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर सचिन नायक शाजापुर स्पोर्ट्स क्लब के उपाध्यक्ष के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज आर्य एवं आनंद भावसार अभय भोंसले उपस्थित थे।