खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

परिवार की खुशहाली के लिए नशे का त्याग जरूरी – कलेक्टर बाफना

मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने नशा त्यागने का लिया संकल्प, कलेक्टर ने पौधारोपण के साथ दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

नाहर टाइम्स@शाजापुर। नशा करने वालों को परिवार, समाज और दैनिक जीवन कहीं भी सम्मान नहीं मिलता। नशे की लत से मजबूर व्यक्ति का स्वयं के बच्चे भी सम्मान नहीं करते। नशे से किसी का लाभ नहीं होता, थोड़े से आनंद के लिए आप जीवन भर का सम्मान खो देते हैं। आपका परिवार खुशहाल रहे इसके लिए नशे का त्याग आवश्यक है। यह बड़ी प्रसन्नता की बात है कि यहां के ग्रामीणों ने नशा मुक्त ग्राम बनाने का संकल्प लिया है और कुछ ग्रामीण आज के दिन नशा त्यागने का संकल्प लेने जा रहे हैं।

ग्रामीणों को संबोधित करती कलेक्टर सुश्री बाफना।

उक्त बातें 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर अंकुर प्रगतिशील महिला केंद्र द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के मार्गदर्शन में जनपद शाजापुर अंतर्गत ग्राम के लौड़ाखेड़ी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता एवं पौधरोपण कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री रिजु बाफना ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ संतोष कुमार टैगोर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय द्वारा दिया गया एवं स्वागत सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सीमा शर्मा, चंद्र गुर्जर सहित गांव के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया। उद्बोधन उपरांत कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा उपस्थितजनों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम के ओमप्रकाश, चेतन सिंह, राधेश्याम, पंडा सीताराम, राम प्रसाद, जीवनसिंह, सीताराम तथा आत्माराम आदि 10 ग्रामीणों द्वारा अब भविष्य में किसी भी तरह का नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों की इस घोषणा पर कलेक्टर सुश्री बाफना द्वारा सभी ग्रामीणों का पुष्पहारों से अभिनंदन किया गया एवं जिले के युवाओं से आव्हान किया गया कि इन ग्रामीणों से प्रेरणा लेकर जिले को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा मंदिर प्रांगण में 26 पौधे आम, अमरूद, जामुन व गुलमोहर आदि प्रजाति के 26 पौधों का रोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश गिरी द्वारा किया गया एवं अंत में आभार अर्जुन गुर्जर द्वारा माना गया।

पौधारोपण करती कलेक्टर सुश्री बाफना।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!