शाजापुर दादावाड़ी जिर्णोद्धार प्रणेता जैन साध्वीश्री का सड़क दुघर्टना में देवलोक गमन
खड़गपुर बंगाल के पास हुए हादसे से सम्पूर्ण देश में छाई शोक की लहर

नाहर टाइम्स@शाजापुर। मनुष्य जीवन का सार जन्म होना या मृत्यु होना ही नहीं है। इसके बीच क्या खोया, क्या पाया ये अधिक महत्व रखता है। एसे अनमोल आशीर्वचन देने वाली पूज्य जैन साध्वी श्री शशिप्रभाश्रीजी म.सा.का गत दिनांक 26 जून बुधवार को खड़गपुर पश्चिम बंगाल के समीप पासकुड़ा कोलाघाट में हुई सड़क दुघर्टना में कालधर्म हो गया। इस दुखद समाचार से सम्पूर्ण देश सहित शाजापुर जैन समाज में भी शोक की लहर छा गई।

शाजापुर खरतरगच्छ जैन समाज अध्यक्ष ज्ञानचंद भंसाली ने बताया कि परम पूज्य सुविशाल खरतरगच्छाधिपति श्री जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी महाराजा की आज्ञानुवर्तीय परम पूज्य प्रवर्तीनी सज्जनमणिश्रीजी म.सा.की सुशिष्या संघरत्ना साध्वी शशिप्रभाश्रीजी म.सा.के सड़क दुघर्टना में कालधर्म शाजापुर के लिए अत्यंत दुखद समाचार है। पूज्य गुरूवर्या का शाजापुर जैन श्रीसंघ पर विशेष उपकार रहा है। नगर की दादावाड़ी का जीर्णोद्धार तथा भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव उनके ही पावन सानिध्य में साल 2014 में धूमधाम से सम्पन्न हुआ था। गुरूवर्या का यह उपकार सदैव अविस्मरणीय रहेगा। समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि साध्वीश्री के कालधर्म की जानकारी मिलने के बाद जैन समाज में गहरा शोक व्याप्त है। गुरुवार को उनके अंतिम दर्शन व डोल यात्रा में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न स्थानों सहित शाजापुर जैन श्रीसंघ से भी सचिन भंसाली बंगाल पहुंचे। गुरुवार दोपहर 2.30 बजे स्थानीय जैन उपाश्रय में पूज्य प्रवर्तिनी साध्वीश्री शशीप्रभाश्रीजी म. सा. के देवलोकगमन निमित्त महिला मंडल द्वारा देववंदन रखे गए वहीं जैन समाज अध्यक्ष लोकेंद्र नारेलिया व खरतरगच्छ अध्यक्ष ज्ञानचंद भंसाली द्वारा कल शुक्रवार रात 8 बजे जैन उपाश्रय में गुणानुवाद सभा भी आयोजित की गई है। जिसमें समाजजनों द्वारा गुरूवर्या को सादर नमन करते हुए भावांजलि अर्पित की जाएगी।