खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

17 साल बाद भारत की झोली में आया वर्ल्डकप, शहरवासियों ने मनाई दीवाली

देर रात तक रहा जश्न का माहौल, लोगों ने लगाए भारत माता के जयकारे

शाजापुर। टीम इंडिया ने आखिरकार 17 सालों के वर्ल्डकप पर कब्जा जमा लिया। जैसे ही भारतीय गेंदबाजों ने आखरी गेंद डाली लोग घरों से बाहर निकलकर जश्न में डूब गए। किसी ने आतिशबाजी की तो किसी ने मिठाई खिलाकर लोगों को जीत की बधाई दी। तो कई युवा बाईक पर पूरे शहर में भारत माता के जयकारे लगाते जश्न में डूबे दिखाई दिए।
जोरदार आतिशबाजी के साथ मनाया जीत का जश्न।
17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने 20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीयों का दिल जीत लिया। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने विश्वकप अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की जीत के बाद शाजापुर शहर चौक सहित अन्य मोहल्ला में जश्न देखने को मिला। टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में शाजापुर शहर में देर रात तक चौक में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शनिवार देर रात तक चौक में युवाओं द्वारा आतिशबाजी की गई। तिरंगा हाथ में लिए भारत माता जय एवं हिंदुस्तान जिंदाबाद रहे ऐसे नारे लगाए। वही वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक दूसरे को लोगों ने मुंह मीठा करके बधाई दी। और यहां जश्न देर रात तक चलता रहा।
बाजार में मैच का लुत्फ तो उठाते शहरवासी।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!