गैजेट्सदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुरशिक्षा

राष्ट्र भाव का जागरण करने सड़कों पर निकले हिंदू वीर

संधारा में निकला आरएसएस का पथ संचलन

नाहर टाइम्स@संधारा (प्रतीक बापना की रिपोर्ट)। रविवार सुबह घोष ध्वनी पर कदमताल करते हुए गणवेशधारी राष्ट्रभक्त स्वयंसेवकों की टोली संधारा की सड़कों से निकली। जिसे देखने वालों का रोम-रोम हिंदूत्व रंग में सराबोर हो गया। संगठित शक्ति के रूप में सड़को पर निकले ग्रामवासियों ने हिंदू वीरों का पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य का खंडस्तर पर विस्तार करने तथा आम ग्रामीणजनों के मन में हिंदूत्व चेतना का विस्तार करने के उद्देश्य से रविवार को मंदसौर जिलांतर्गत भानपुरा तहसील के संधारा गांव में संघ का पथ संचलन निकाला गया। जो स्थानीय खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर माली मोहल्ला, गांवठिया चौक, पाटीदार मोहल्ला, बस स्टैंड, घड़ी चौक, गुर्जर मोहल्ला, सदर बाजार, धाकड़ मोहल्ला होते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान पथ संचलन का विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इसके पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य का खंडस्तर पर विस्तार करने तथा आम ग्रामीणजनों के मन में हिंदूत्व चेतना का विस्तार करने के उद्देश्य से रविवार को मंदसौर जिलांतर्गत भानपुरा तहसील के संधारा गांव में संघ का पथ संचलन निकाला गया। जो स्थानीय खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर माली मोहल्ला, गांवठिया चौक, पाटीदार मोहल्ला, बस स्टैंड, घड़ी चौक, गुर्जर मोहल्ला, सदर बाजार, धाकड़ मोहल्ला होते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान पथ संचलन का विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इसके पूर्व बौद्धिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें जिला सह व्यवस्था प्रमुख पंकज जी मांदलिया ने ग्रामीण स्वयंसेवकों को संघ की कार्ययोजना से परिचित कराया।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!