खनिज अधिकारी की विवादास्पद कार्यप्रणाली के विरोध में फूटा हिंदू संगठनों का आक्रोश
जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की सख्त कार्रवाई की मांग

नाहर टाइम्स@शाजापुर। शासकीय भूमि पर अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य में जिला खनिज अधिकारी की भूमिका और विवादास्पद कार्यप्रणाली के मामले ने अब तुल पकड़ लिया है। समाचार पत्रों के माध्यम से खबर प्रकाशित होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले में लिप्त खनिज अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है।

सर्व हिंदू उत्सव समिति शाजापुर के बैनरतले जिला कलक्टर किशोर कन्याल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि शाजापुर की नगर सीमा के समीप ग्राम कांजा स्थित पहाड़ी की शासकीय जमीन पर एक धार्मिक स्थल का निर्माण अवैधानिक रूप से किया गया है। जिसे लेकर विभिन्न समाचार पत्रों में खबरें प्रमुखता से प्रकाशित हुई है और उनमें बताया गया है कि इस कार्य में शाजापुर जिला खनिज अधिकारी पूरी तरह संलिप्त हैं। उनके द्वारा किया गया इस तरह का कृत्य आचरण के पूरी तरह विरुद्ध होकर पद का दुरुपयोग भी है। सर्व हिंदू उत्सव समिति इस संबंध में उचित कारवाई की अपेक्षा करती है। आवेदन के माध्यम से यह भी बताया गया कि यदि आगामी 7 दिवस के अंदर उक्त अधिकारी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो सर्व हिंदू उत्सव समिति द्वारा व्यापक स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पंडित आशीष नागर, प्रेसक्लब अध्यक्ष दीपक चौहान, वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित, मनीष सोनी, प्रदीप चंद्रवंशी, किरणसिंह ठाकुर, आलोक गुप्ता, अजय चंदेल, सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।