भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम और अक्षिता को द्वितीय तो माईशा को मिला तीसरा स्थान
"मेरा भारत - विकसित भारत@2047" विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता सम्पन्न

नाहर टाइम्स@शाजापुर। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली के निर्देशनुसार नेहरू युवा केन्द्र जिला-शाजापुर द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2024 बुधवार को स्थानीय शासकीय सरदार वल्लभ भाई पटेल सी.एम.राईज विद्यालय शाजापुर मे 01 दिवसीय जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सी.एम. राईज स्कुल की प्राचार्या श्रीमती सविता सोनी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती विजया सक्सेना, सी.एम.राईज विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अम्बाराम राजोरिया, जोगेन्द्र सोनी तथा आनन्दीलाल मकवाना उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्त्रौत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र का पूजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उसके बाद नेहरू युवा केन्द्र के भरत शर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों का अपने विचारों से स्वागत किया गया एवं केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक रवि मालवीय एवं युवा सदस्य महेन्द्र वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत बेला के उपरांत केन्द्र के भरत शर्मा द्वारा केन्द्र द्वारा वर्ष में आयोजित किए जाने वाले नियमित एवं विशेष कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जिले के बाद राज्य स्तर पर होगी प्रतियोगिता आयोजित
भाषण प्रतियोगिता का विषय “मेरा भारत – विकसित भारत@2047” निर्धारित था। जिस पर शाजापुर जिले के विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालयों से आए 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता मे भाग लिया और निर्धारित विषय पर अपने विचारों को व्यक्त किया। केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सागर वाधवानी ने बताया कि यह प्रतियोगिता देश के सभी जिले मे आयोजित की जा रही है। जिसमें सभी जिले के जिला स्तर से प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस दौरान राज्य स्तर पर विजेता युवा प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में पचास हजार रूपये तथा तृतीय व चतुर्थ पुरस्कार के रूप में पच्चीस-पच्चीस हजार रूपये सहित प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगे।
अभिषेक प्रथम और अक्षिता को द्वितीय तो माईशा को मिला तीसरा स्थान
जिला स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अभिषेक शर्मा, द्वितीय कु. अक्षिता दीक्षित व तृतीय पुरस्कार कु. माईशा सिसोदिया ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को केन्द्र की ओर से शिल्ड व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती सविता सोनी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि युवाओं को अपनी शिक्षा के अलावा इस प्रकार के आयोजनों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने के लिए प्रतियोगिता व कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। जिससे युवा अपने साथ-साथ अपने परिवार और शिक्षण संस्थाओं का नाम भी देश मे रोशन कर सके। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक के रूप मे शासकीय उत्कृष्ठ विधालय शाजापुर की प्रभारी प्रचार्या श्रीमति विजया सक्सेना, वरिष्ठ शिक्षक माखन धानुक व राजेन्द्र जादमे उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र वर्मा ने किया एवं अंत में आभार केन्द्र के भरत शर्मा ने माना।