पायोनियर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

नाहर टाइम्स@शाजापुर। आजादी की 78वीं वर्षगांठ देशभर सहित नगर में भी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान बेरछा रोड़ स्थित पायोनियर पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण करके सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय में समारोह के अतिथि के रूप में उपस्थित पत्रकार एवं विद्यालय संचालक मंगल नाहर तथा संस्था प्रमुख विमल जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार नाहर ने कहा कि देश की आजादी का दिन हम सभी के लिए बेहद गौरव का क्षण है। यह दिन हम सभी के लिए बेहद कीमती है जिसे पाने के लिए हमारे देश के अनेक वीरों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी है। अब आजादी के अर्थ को हमें सही मायनों में साकार करके देश की तरक्की के लिए अपना योगदान देना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख श्री जैन ने कहा कि आज के बच्चे कल के देश का स्वर्णिम भविष्य है। स्कूल में टीचरों का सही मार्गदर्शन लेकर देश सेवा के लिए तैयार होना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। तभी इस आजादी का सही उपयोग होगा। कार्यक्रम को संस्था प्रभारी शिक्षिका अंजू शुक्ला ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व देश भक्ति से प्रेरित आयोजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसमें नन्हे/मुन्ने बच्चों ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाते हुए राष्ट्रीय पर्व मनाया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका वंदना वर्मा इस अवसर पर स्कूल स्टाॅफ के सभी सदस्यगण भी उपस्थित रहे।