“एक शाम शहीदों के नाम” राष्ट्रभक्ति गीतों के माध्यम से अमर शहीदों को किए श्रद्धा सुमन अर्पित
कराओके क्लब ने उत्साह के साथ मनाया देश की आजादी का पर्व

नाहर टाइम्स@शाजापुर। “प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती इरादों में दम हो तो मंजिलें भी झुका करती हैं।” शाजापुर में गायकों की अच्छी टीम है। मेरी शुभकामना है कि हमारे शहर की प्रतिभाएं, राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें।
उक्त बातें 15 अगस्त को, गायत्री नगर में “शाजापुर कराओके क्लब” द्वारा राष्ट्रभक्ति पर आधारित आयोजित कार्यक्रम “एक शाम – शहीदों के नाम” अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अरुण भीमावद द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वायुसेवा से सेवानिवृत फौजी एवं गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी प्रदीप वैद्य एवं विशेष अतिथि के रूप में संरक्षक डॉ. राजकुमार पाटीदार उपस्थित थे। कार्यक्रम में ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उपस्थित सभी अतिथियों एवं कला साधकों का स्वागत तिरंगा बेच एवं तिरंगा दुपट्टा पहनाकर क्लब के निदेशक राजेंद्र सक्सेना, क्लब संयोजक जितेंद्र बिरथरे तथा मनोज गिरजे द्वारा किया गया। इस अवसर स्वागत भाषण में क्लब के सदस्य हरीश शर्मा (बैंक) ने बताया कि संगीत प्रेमियों के द्वारा शाजापुर कराओके क्लब का गठन किया गया है। इसके माध्यम से संगीत प्रेमियों को मंच प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है। सामाजिक मुद्दे एवं राष्ट्रीय पर्व पर क्लब अपनी गतिविधियां आयोजित करता है। इस अवसर पर कराओके क्लब ने सदस्य सर्वश्री डॉ. राजकुमार पाटीदार, डॉ.संजय खंडेलवाल, डॉ. दिनेश गंगोरिया, राजेंद्र सक्सेना, जितेंद्र बिरथरे, मनोज गिरजे, हरीश मनीष शर्मा (बैंक), अनिल सोनी, ,उमेश टेलर, ओ.पी. विजयवर्गीय, अभिमन्यु मिश्रा, आशीष शर्मा, महेंद्र नायक, हरीश शर्मा (फूड,) जितेंद्र सक्सेना (नवरंग), भूपेंद्र राठौर, राजेंद्र भावसार, प्रकाश कुंदन, प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन ओ. पी. विजयवर्गीय ने किया एवं अंत में आभार क्लब के निदेशक राजेंद्र सक्सेना ने माना।
