जिलेभर में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री श्री कुशवाह ने किया ध्वजारोहण

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय के स्टेडियम परिसर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य समारोह में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिला प्रभारी नारायणसिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि मंत्री श्री कुशवाह ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत भी साथ में थे। परेड निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके उपरांत परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया। मुख्य समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सुश्री रेखा रावत एवं सहायक परेड कमाण्डर सुश्री सीमा मोर्य के नेतृत्व में विशेष सुरक्षा बल (सशस्त्र बल), जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, रेडक्रास, शौर्य दल, स्काउट-गाईड के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने परेड में शामिल सभी प्लाटून कमाण्डर्स से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरांत हर्ष एवं उल्लास के प्रतिक रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गये। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानानियों के परिजनों एवं स्वतंत्रता पहरियों से भेंटकर उन्हें शाल एवं श्रीफल भेंट किये। इस अवसर पर मुख्य समारोह में एमजी कान्वेंट, सरदार वल्लभ भाई पटेल सीएम राईज विद्यालय शाजापुर, उत्कृष्ट उमावि शाजापुर, सहज पब्लिक स्कूल एवं महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उमावि के विद्यार्थियों ने देश भक्तिपूर्ण सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही 26 विद्यालयों के लगभग 850 से अधिक विद्यार्थियों ने लयबद्ध पीटी एवं योग प्रस्तुत किया। ज्ञान सागर एकेडमी के विद्यार्थियों ने डम्बल की प्रस्तुती दी। खेल विभाग के खिलाड़ियों ने आकर्षक रोपमलखम्ब एवं पोल मलखम्ब का प्रदर्शन किया।
पुरस्कारों का हुआ वितरण
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री श्री कुशवाह द्वारा उत्कृष्ट परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को पुरस्कृत किया गया। परेड प्रस्तुतिकरण के समूह “अ” में शामिल जिला पुलिस बल के प्लाटून को प्रथम तथा विशेष सुरक्षा बल (सशस्त्र बल) को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। समूह “ब” में एनसीसी सीनियर छात्रा (बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर) के प्लाटून को प्रथम तथा एनसीसी जुनियर छात्र (उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर) के प्लाटून को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। समूह “स” में जूनियर रेडक्रास छात्रा (मॉ उमिया ज्ञानपीठ शाजापुर) को प्रथम तथा शौर्य दल के प्लाटून को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सरदार वल्लभ भाई पटेल सीएम राईज विद्यालय को प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर को द्वितीय एवं महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि शाजापुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस दौरान पीटी एवं डम्बल्स में शामिल सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर की ओर से पेन उपहार स्वरूप दिये गये।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक अरूण भीमावद, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जेन, उपाध्यक्ष संतोष जोशी, डीएफओ मयंक चांदीवाल, अपर कलेक्टर बी.एस. सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर, होमगार्ड कमाण्डेन्ट विक्रम मालवीय सहित जनप्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी एवं शासकीय सेवक भी मौजूद थे।