वीर सपूतों के बलिदान ने लिखा है भारत की आजादी का इतिहास – श्री पाटीदार
गायत्री एकेडमी अभयपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नाहर टाइम्स@शाजापुर। भारत दुनिया के नक्शे पर केवल एक देश नहीं बल्कि त्याग – तपस्या, संघर्ष और बलिदानों का एसा प्रमाण है जो आज पूरी दुनिया को प्रगति और उन्नति का मार्ग दिखा रहा है। आजादी के मतवालों का सपना आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरन्तर साकार हो रहा है और शीघ्र ही हमारा भारत दुनिया का विश्व गुरु भी बनेगा।


उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ग्राम विकास संघ के अध्यक्ष रामदयाल पाटीदार ने जिला मुख्यालय समीपस्थ आदर्श ग्राम अभयपुर में कही। श्री पाटीदार ने गांव में स्थित प्रमुख शैक्षणिक संस्थान गायत्री एकेडमी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खुमानसिंह पाटीदार उपस्थित रहे। इस दौरान सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां भारती व संस्था के संस्थापक स्व.चैनसिंहजी पाटीदार की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल्लन किया गया। इसके उपरांत ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास संघ के उपाध्यक्ष किशोरसिंह पाटीदार, सचिव दयाराम भुवनेश्वर, सहसचिव मुकेश गोठी उपस्थित हुए। अंत में आभार प्रदर्शन चन्द्रप्रकाश पाटीदार ने किया। इस दौरान स्कूली बच्चों, स्टाफ सदस्यों सहित आदर्श ग्राम अभयपुर के नागारिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिठाई वितरण की गई।

