खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

सिर्फ पाटीदार समाज के नहीं राष्ट्रीय नेतृत्व थे लौहपुरूष वल्लभभाई पटेल – भीमावद

आदर्शग्राम अभयपुर में मनाई गई सरदार पटेल की जयंती

नाहर टाइम्स@शाजापुर। जब-जब महापुरुषों की शौर्य गाथा का स्मरण किया जाता है। तब-तब लौहपुरुष सरदार पटेल का स्मरण अनायास ही हो जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने हमारे देश की एकता-अखंडता के लिए ऐसा कार्य किया जिसे शायद ही कोई दूसरा कर पाता। इसीलिए वे देश के असली सरदार कहे जा सकते हैं और उनकी गौरव गाथा हमारे लिए सदैव उत्कृष्ट प्रेरणा स्रोत है। पे केवल पाटीदार समाज के नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के नेतृत्वकर्ता थे।

कुछ इन्ही भावनाओं के साथ उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का आव्हान करते हुए जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित आदर्श ग्राम अभयपुर में लौह पुरुष की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामदयाल पाटीदार ने की वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण भीमावद उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच खुमानसिंह पाटीदार, वरिष्ठ समाजसेवी रामचंद्र वर्मा, नरेंद्र पाटीदार, रमेशचंद्र पटेल, पाटीदार समाज शाजापुर के नगर अध्यक्ष जुगल किशोर नाहर तथा ग्राम पंचायत अभयपुर सरपंच जितेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा गांव में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा सरदार पटेल के कार्यों का स्मरण कर नई पीढ़ी को उनके गुणों को आत्मसात करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के सदस्यगण तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद्र पाटीदार ने किया तथा अंत में आभार पाटीदार समाज अभयपुर के अध्यक्ष श्याम पाटीदार ने माना।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणजन।
Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!