गौवंश की सेवा के साथ जैन समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस

नाहर टाइम्स@शाजापुर। राष्ट्रीय पर्वों का महत्व तभी सार्थक होता है जब प्रत्येक व्यक्ति में अपने राष्ट्र व समाज के प्रति नैतिक दायित्वों को निभाने का भाव हो। मानव से लेकर जीव मात्र की सेवा और कल्याण के चिंतन से ही राष्ट्र की उन्नति व प्रगति संभव है।
इसी सेवा भाव को आत्मसात करते हुए रविवार को शाजापुर जैन समाज के सदस्यों ने गौवंश की सेवा के साथ राष्ट्र का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस संबंध में प्रो.डा.राजेन्द्रकुमार जैन ने बताया कि इस दौरान सर्वश्री मदनलाल जैन, वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र जैन, सर्राफा व्यापारी संजय जैन (सी.के.एस.), वरिष्ठ पत्रकार सुनील नाहर, टीकमचंद कोठारी, अजित जैन, देवेन्द्र जैन, किशोरसिंह दरबार तथा हिरेन्द्र पोरवाल आदि ने स्थानीय लालघाटी जिला जैल परिसर में संचालित श्री भगवान महावीर गौशाला में उपस्थित होकर गौवंश के सेवा कार्य को संचालित किया। उक्त सेवा प्रकल्प के दौरान उपस्थित जनों ने गौमाता को पशु आहार, गुड़ एवं खोपरा खिलाकर गौ सेवा का लाभ लिया गया। इस अवसर पर जैन समाजजनों सहित जेल स्टॉफ एवं सेवा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।