खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा

मातृ शक्ति को समर्पित रहा “मातृ अनंता” कार्यक्रम

इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज़ में हुआ अनूठा व भव्य आयोजन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। इटर्नल स्कूल ऑफ स्टडीज़ में मदर्स के सम्मान में “मातृ अनंता” नामक एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों की मदर्स ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य मातृशक्ति को मनोरंजन और आनंद का अवसर प्रदान करना था।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) मनीषा वास्कले और तहसीलदार मधु नायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सौदामिनी झाला ने स्वागत भाषण दिया और मदर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मनीषा वास्कले ने अपने संबोधन में कहा मदर्स परिवार की शक्ति होती हैं, और ऐसे कार्यक्रम उन्हें खुशियों के पल देने का बेहतरीन जरिया हैं। वहीं तहसीलदार *मधु सक्सेना ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “‘मातृ अनंता’ जैसे कार्यक्रम मदर्स के समर्पण और योगदान को सम्मान देने का सुंदर प्रयास हैं। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मनीषा वास्कले ने अपने संबोधन में कहा मदर्स परिवार की शक्ति होती हैं, और ऐसे कार्यक्रम उन्हें खुशियों के पल देने का बेहतरीन जरिया हैं। वहीं तहसीलदार *मधु सक्सेना ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा “‘मातृ अनंता’ जैसे कार्यक्रम मदर्स के समर्पण और योगदान को सम्मान देने का सुंदर प्रयास हैं।

खेलकूद और मनोरंजन की धूम।

‘मातृ अनंता’ कार्यक्रम के अंतर्गत मदर्स के लिए विभिन्न मनोरंजक और रोमांचक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें थ्री लेग्ड रेस, शटल रनिंग, ब्लाइंड रेस, म्यूजिकल चेयर और टग ऑफ वॉर प्रमुख रहे। सभी मदर्स ने इन खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरा माहौल उमंग से भर गया। इसके अतिरिक्त, एक डांस ज़ोन भी बनाया गया था, जहां मदर्स ने संगीत की धुनों पर नृत्य कर आनंद लिया।

सम्मान और पुरस्कार वितरण

खेलों में विजयी मदर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सौदमिनी झाला ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और विद्यालय परिवार को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

यादगार बना “मातृ अनंता”

कार्यक्रम में शामिल सभी मदर्स ने इसे एक शानदार अनुभव बताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की इच्छा व्यक्त की। पूरे कार्यक्रम में उल्लास और उत्साह का माहौल बना रहा। जिससे यह दिन सभी के लिए खास बन गया।

Nahar Times News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!