धूमधाम से निकली कलश यात्रा और भक्ति भाव से हुई चातुर्मास कलश की स्थापना
दिगंबर जैन समाज की आर्यिका माताजी का नगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश

नाहर टाइम्स@शाजापुर। हाथों में धर्म ध्वजा, होंठों पर जिनशासन के जयकारे माथे पर कलश और सुमधुर जैन भजनों के साथ सोमवार को दिगंबर जैन समाज के महिलाओं व पुरुषों द्वारा आर्यिका माताजी के चातुर्मास मंगल प्रवेश हेतु नगर में धार्मिक कलश यात्रा धूमधाम सहित निकाली गई।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए समाज के बसंत जैन ने बताया कि शाजापुर नगर के सोमवारिया बाजार स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान प.पू.श्रेयांश सागरजी म.सा. की सुशिष्या 105 आर्यिका सुदृष्टिमती माताजी के चातुर्मास कलश की स्थापना का आयोजन समाजजनों द्वारा सोमवार को भक्ति भाव सहित सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम समाजजनों ने श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सोमवारिया बाजार से नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली। जो नागनागिनी मार्ग, टाॅकीज चौराहा, नई सड़क, आजाद चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाएं अपने सिर पर शास्त्र एवं कलश धारण कर एवं समाजजन हाथों में धर्म ध्वजा लेकर यात्रा में शामिल हुए। चल समारोह में सकल जैन समाज के सभी सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिकों सहित अन्य शहरों से पधारें मेहमान भी उपस्थित रहे। चल समारोह के पश्चात समाजजनों द्वारा पूज्य माताजी को शास्त्र व वस्त्र भेंट किए गए साथ ही माताजी से चातुर्मास हेतु विनंती की गई। जिस पर माताजी ने मंगल देशना के आशीर्वाद स्वरूप चातुर्मास की सहमति प्रदान की। इसके बाद पुण्यार्जक परिवारों द्वारा चातुर्मास कलश की स्थापना की गई। इस अवसर पर आर्यिका माताजी की जीवन गाथा इंदौर निवासी श्रीमती संगीता विनायका द्वारा व्यक्त की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन बसंत जैन एवं संजय जैन द्वारा किया गया तथा अंत में आभार समाज अध्यक्ष शांतिलाल जैन द्वारा माना गया।
