वृक्ष धरती के आभूषण होते हैं – धरती का श्रृंगार हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए- श्री जायसवाल
हाई स्कूल दुधाना में "एक पौधा माँ के नाम" कार्यक्रम आयोजित

नाहर टाइम्स@दुधाना। वृक्ष धरती के लिए बहुत ही आवश्यक है। ये धरती के आभूषण हैं। वृक्षों के कारण ही बादल पानी बरसाते हैं। वृक्षों के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि हमें प्राण वायु भी वृक्ष ही देते हैं इसलिए हमें अपने जीवन में वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए। आओ हम सब मिलकर प्रण करें कि अधिक से अधिक पौधा रोपण करेंगे और उनकी वृक्ष बनने तक देखभाल करेंगे ।

उक्त विचार आज एकीकृत शासकीय हाई स्कूल दुधाना में आयोजित “एक पौधा माँ के नाम” कार्यक्रम में पधारे ग्राम पंचायत दुधाना के सरपंच राकेश जायसवाल ने व्यक्त किए। इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्राचार्य मानसिंह भिलाला ने भी विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ बताए। इस अवसर पर शाला परिवार की शिक्षिका श्रीमती प्रियंका सेठिया, श्याम कारपेंटर, लखन भिलाला सहित कक्षा 6 से 10वीं तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शाला परिसर में पौधे लगाए।