खेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलव्यापारशाजापुर
आकाशीय बिजली ने टोल कंपनी के उपकरणों को किया प्रभावित
लंबे समय तक टोल कंपनी का कार्य हुआ प्रभावित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम को अचानक आया मौसम के मिजाज में बदलाव कहीं सूकून और राहत साबित हुआ तो कहीं अकारण आफत और परेशानी का कारण बन गया। इस दौरान झमाझम बारिश के साथ चमकी आकाशीय बिजली ने टोल कंपनी के उपकरणों को भी प्रभावित कर दिया जिससे सम्पूर्ण कार्य बाधित हो गया।
उक्त संबंध में जानकारी देते हुए रोजवास टोल प्रबंधक दीपक पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अचानक मौसम परिवर्तन के चलते टोल संचालन में प्रयोग होने वाले उपकरण बंद हो गए। शाम 5 बजकर 42 मिनिट पर आकाशीय बिजली की गरज/चमक ने सीधे-तौर पर रोजवास टोल नाके पर संचालित टोल उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे काफी समय टोल संबंधी कार्य प्रभावित होता रहा। इस दौरान उपकरणों में खासा नुकसान भी हुआ।