संगठित युवा शक्ति की पहचान बनेगा जैन युवक महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन – श्री सिंघी
09 जून को श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ में लगेगा जैन युवाओं का महाकुंभ, आयोजन समिति की बैठक में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया मार्गदर्शन

नाहर टाइम्स@शाजापुर। व्यक्ति से परिवार, परिवार से समाज और समाज से सशक्त राष्ट्र का विकास संभव होता है। जिस परिवार का युवा सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग, सक्रिय और समर्पित होता है उस समाज की प्रगति और उन्नति निश्चित तय होती है। अखिल भारतीय जैन युवक महासंघ इसी विचारधारा को लेकर समाज के बीच कार्य कर रहा है। श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ महातीर्थ में होने वाला राष्ट्रीय अधिवेशन संगठित युवा शक्ति का महासंगम साबित होगा।
उक्त बातें भारत सरकार के केन्द्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं जैन युवक महासंघ के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीलजी सिंघी ने बुधवार को उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन समिति की बैठक में उपस्थित विशेष आमंत्रित सदस्यों से चर्चा करते हुए कही। अभिका एलाइड होटल में आयोजित बैठक के दौरान श्री सिंघी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन के रूप में समाज समर्पित युवाओं का महाकुंभ लगने वाला है। जो समाज के भविष्य की दशा और दिशा भी तय करेगा। इस माध्यम से ना केवल हम हमारी विचारधारा युवाओं तक पहुंचाएंगे बल्कि उनके विचारों से भी जुड़ने का प्रयास करेंगे ताकि सबके साथ समाज का विकास हो सके। इसके साथ ही श्री सिंघी ने बैठक में उपस्थित महासंघ के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया, सुझाव लिए तथा कार्यक्रम संचालन समितियां गठित करके दायित्व विभाजन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने अधिवेशन की रूपरेखा बताते हुए प्रमुख रूप से आवास समिति, भोजन समिति, परिवहन समिति, स्वागत समिति, आमंत्रण समिति तथा प्रचार – प्रसार समिति का गठन किया गया। साथ ही उपस्थित आयोजन समिति सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपकर जिला प्रभारी तय किए गए। इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा, राष्ट्रीय पदाधिकारी संजय जैन, नरेंद्र बाफना, अभय जैन, अजेश कोठारी, निलेश सुराणा, प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन, प्रकाश जैन, प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन, प्रदेश सचिव हार्दिक मेहता, राहुल रांका, मयंक भंसाली तथा दीपक जैन सहित समस्त अपेक्षित पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी राष्ट्रीय अधिवेशन मिडिया प्रभारी मंगल नाहर ने दी।