Uncategorizedक्राइमखेलगैजेट्सटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकमध्यप्रदेशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेशव्यापारशाजापुरशिक्षा
युवती को धमकाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मोहल्लेवासियों ने सिखाया सबक
हिंदू जागरण मंच पदाधिकारियों ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

नाहर टाइम्स@शाजापुर। युवती को धमका कर उसका यौन शोषण करने वाले आरोपी को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। वहीं एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवाड़सेरी स्थित मकान में लव जिहाद के तहत हिंदू युवती के साथ रविवार दोपहर को अफजल खान नामक युवक के द्वारा जोरजबरदस्ती किए जाने की सूचना हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अनूप किरकिरे को मिली। सूचना मिलने पर किरकिरे कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और पीडि़ता के साथ आरोपी अफजल को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। इसके बाद पीडि़ता ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करार्ई कि वह और आरोपी अफजल पिता इकबाल पठान ज्योति नगर के रहने वाले हैं जिसकी वजह से अफजल को चार वर्षों से जानती-पहचानती है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अफजल उसे 4 अगस्त 2024 से परेशान कर रहा है और आरोपी उसे 23 अगस्त 2024 को दोपहर 3 बजे मारवाड़ सेरी में रहने वाले अपने दोस्त विजय डॉन के घर ले गया, यहां विजय डॉन ने अफजल के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया जहां पर आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद से लगातार आरोपी धमकी देते हुए परेशान कर रहा था और रविवार को भी आरोपी जबरन विजय डॉन के घर ले गया जहां विजय डान ने कमरे में बंद कर दिया। इधर इस घटना की जानकारी हिंदू जागरण मंच के अनूप किरकिरे को लगी तो वे तुरंत ही मौके पर पहुंचे और आरोपी को पुलिस के हवाले किया। घटना के बाद विजय डॉन मौके से फरार हो गया। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अफजल खान और उसके साथ विजय डॉन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
भीड़ ने उतारी आरोपी की लू
युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म किए जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। हालांकि इसके पहले ही भीड़ ने आरोपी की जमकर लू उतार दी। वहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पीडि़ता की शिकायत दर्ज होने तक मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपी अफजल खान और विजय डॉन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। विजय डॉन फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। अनूप किरकिरे ने बताया कि लव जिहाद के तहत आरोपी कमरे लेकर युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था, इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।
हिन्दू जागरण मंच कर रहा जागरूक
हिन्दू जागरण मंच के संयोजक अनूप किरकिरे ने बताया कि हिन्दू जागरणर मंच के द्वारा युवतियों का लगातार जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे किसी के चंगुल में फंसकर अपने जीवन को बर्बाद न करे। साथ ही जब भी कभी कोई हिन्दू समाज की युवती इस तरह के मामलो में फंतसती है तो इसके लिए हिन्दू जागरण मंच द्वारा त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता को सुरक्षित करते हुए उसे न्याय दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।