आने वाले समय में सड़कों पर निकलेंगे 50 से अधिक सनातनी अखाड़े – भीमावद
सनातन शक्ति के संगठित प्रदर्शन की विधायक ने मुक्तकंठ से की सराहना

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गत दिनों डोल ग्यारस पर्व के मौके पर शहर की सड़कों पर नजर आई संगठित सनातनी शक्ति को देखकर मन बेहद प्रसन्न हो गया। शहर के अखाड़ों को जिस सोच से प्रोत्साहित किया गया था उससे अधिक उत्साह लोगों में देखने को मिला। इसी उत्साह को देखते हुए हमारा प्रयास होगा कि आने वाले समय में सड़कों पर 50 से अधिक अखाड़े अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।
उक्त बातें विधायक अरुण भीमावद ने सोमवार शाम स्थानीय आजाद चौक में सर्व हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री गणेशजी की महाआरती के दौरान कही। इस मौके पर श्री भीमावद ने कहा कि कुछ दिनों पहले सर्व हिंदू उत्सव समिति की बैठक में अध्यक्ष पं.आशीष नागर द्वारा नगर में डोल ग्यारस पर्व पर निकलने वाले अखाड़ों सुव्यवस्थित संचालन को लेकर विषय ध्यान में लाया गया था। जिस पर उचित संसाधनों की उपलब्धता हेतु प्रोत्साहन स्वरूप एक छोटा सहयोग मेरे द्वारा सभी अखाड़ों के लिए किया गया था किंतु समाज ने मेरे द्वारा दी गई राशि में पांच गुना मिलाकर अखाड़ों को जीवित करने का जो साहसिक प्रयत्न किया और जो दृश्य सड़कों पर दिखाई दिया उसने हमारी सोच को सार्थक बना दिया। अखाड़ों में प्रत्येक समाज के छोटे बच्चों, बालिकाओं व युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए वरिष्ठ साथी भी सड़कों पर निकलकर जो अपना कौशल दिखा रहे थे वो भविष्य के लिए अच्छा सामाजिक संदेश है। आने वाले समय में सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पं.नागर के नेतृत्व में शहर में 50 से अधिक अखाड़ों को तैयार किया जाएगा। इसके लिए जो भी आवश्यकता होगी मेरे द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा विधायक श्री भीमावद सहित वरिष्ठ समाजसेवी रामवीरसिंह सिकरवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, सर्व हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष आशीष नागर, नवनियुक्त दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिकरवार का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, नगरपालिका उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, पत्रकार अजय शर्मा, मोहित व्यास, संजय शर्मा, महेंद्र (पप्पू) आचार्य, नवीन दुबे, पिंटू ठाकुर, जलज ठाकुर तथा वरुण त्रिवेदी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।