धन तेरस पर आज करोड़ों के कारोबार की संभावना
आठ दिनों तक बंद रहेगी मंडी
शाजापुर। धनतेरस पर आज शुक्रवार को खुब धन बरसेगा और इसीके साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरूआत भी हो जाएगी। धनतेरस को लेकर अच्छी ग्राहकी के लिए बाजार भी पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है। व्यापारियों के अनुसार धनतेरस पर अच्छा व्यापार होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व को लेकर प्रतिष्ठानों से लेकर घर की साफ-सफाई पूरी हो चुकी है और ग्राहकी के लिए बाजार भी सजकर तैयार हैं। बर्तन बाजार एवं सराफा बाजार में खास तैयारियां की गई हैं तो मिठाई की दुकानों से भी पकवानों की महक आने लगी है। इसीके साथ ऑटो मोबाईल पर भी लोगों ने अपने पसंदीदा वाहन की बुकिंग कर दी है जिससे अच्छे व्यापार की संभावना है और व्यापारियों के अनुसार इस बार धनतेरस के मौके पर करीब 15 से 20 करोड़ का कारोबार हो सकता है। इस कारोबार में ऑटो मोबाईल का करीब 10 करोड़ रुपए का व्यापार शामिल है। वहीं बाकि का व्यापार सराफा, बर्तन, कपड़ा और इलेक्ट्रानिक बाजार में होने को है। ऑटो मोबाइल संचालकों का कहना है कि इस वर्ष धनतेरस पर बाइक, कार ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों की बिक्री होगी जिसके कारण इस बार कारोबार 10 करोड़ तक पहुंच सकता है।
आठ दिनों तक बंद रहेगी मंडी
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपोत्सव के पहले दिन से कृषि उपज मंडी में खरीदी का कार्य थम जाएगा और इस बार चुनाव के चलते आठ दिनों तक मंडी बंद रहेगी। कृषि उपज मंडी समिति शाजापुर से मिली जानकारी के अनुसार 10 नवम्बर से 14 नवम्बर तक दीपावली पर्व और 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जंयती राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस होने से अवकाश रहेगा। वहीं 16 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन में कर्मचारियों की ड्यूटी होने एवं 17 नवम्बर शुक्रवार को विधानसभा मतदान का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण शाजापुर मंडी में पूरी तरह से अवकाश रहेगा। मंडी प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे 10 नवम्बर से 17 नवम्बर तक मंडी में अपनी उपज लेकर नही आएं। वहीं मंडी के व्यापारियों ने बताया कि धनतेरस से खरीदी नही की जाएगी जिसके कारण पूरे आठ दिनों तक मंडी बंद रहेगी। इसके बाद तौल कांटे की पूजा कर मुहूर्त में मंडी में खरीदी का कार्य शुरू किया जाएगा।