पुलिस थाने के करीब खड़ी बाइक को उड़ा ले गए बदमाश
चौबीस घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिली जानकारी
@मंगल नाहर✍️
नाहर टाइम्स@शाजापुर। आपने वो कहावत तो जरूर सुनी ही होगी कि कीड़े मारने की दवाई में भी कीड़े पड़ जाते हैं। एसे ही हाल इन दिनों शाजापुर पुलिस के भी नजर आ रहे हैं। जिनका खौफ खाने के बजाय बदमाश उनकी नाक के नीचे ही माल गायब करके अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं और पुलिस उन पर काबू करने के बजाय बेबस, लाचार और हताश होकर भगवान भरोसे ड्यूटी निभा रही है।
जी हां ताजा घटनाक्रम में भी एसी ही एक खबर ने सड़कों पर सुर्खियां बटोरकर मुफ्त की लक्ष्मी की आमद की आस में मुंगेरीलाल बन चुकी लालघाटी पुलिस थाने की नींद उड़ानें का काम किया है। दरअसल वाक्या बीति शाम का है जब दुपाड़ा रोड़ स्थित स्टेडियम ग्राउंड से अज्ञात बदमाश वहां क्रिकेट खेलने आए युवक की बाईक चुरा ले गए। जिसकी शिकायत युवक ने घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर स्थित लालघाटी थाने पर की। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया और कार्यवाही में जुट गई। घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को प्रतिदिन की भांति विकास पाटीदार अपनी एचएफ डिलक्स बाईक से क्रिकेट खेलने आए थे। जब युवक वापस घर जाने के लिए अपनी बाईक के पास आया तो वहां बाईक नहीं थी। आसपास तलाश करने के बाद विकास ने इसकी मौखिक शिकायत घटनास्थल से चंद कदम दूर स्टेडियम के पास ही स्थित लालघाटी पुलिस थाने में की। जिसके बाद पुलिस द्वारा बदमाश का पता लगाने के लिए तीसरी आंख का सहारा लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया गया। बावजूद इसके चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी पुलिस को बाइक चौर के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। वैसे तो बाइक चोरी की घटनाएं शहर में आम बात हो चुकी है और फरियादी पक्ष भी इन मामलों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता है यही कारण है कि मामले में पुलिस को विधिवत लिखित शिकायत अभी तक नहीं हुई है लेकिन एसे में यह सवाल उठना भी लाजिमी है कि जब पुलिस थाने के आसपास का क्षैत्र ही चौर – बदमाशों की गिरफ्त से सुरक्षित नहीं है तो सुरक्षा के नजरिए से बाकि नगर के हाल कैसे होंगे ?