पौधा रोपण के महायज्ञ में समाजजन दे आहूति – विधायक भीमावद
हर समाज रोपेगा ‘‘एक पेड़ माॅं के नाम’’, सर्व हिन्दू उत्सव समिति की बैठक में हुआ निर्णय

नाहर टाइम्स@शाजापुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए हर व्यक्ति पहल करे और एक पौधा अपनी माॅं के नाम समर्पित करते हुए शहर की हरियाली बचाए रखने और बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। क्योकि बढ़ते तापमान और अल्प वर्षा से शहर, प्रदेश और देश को बचाने के लिए पौधा रोपण से बढ़कर कोई अभियान नही है।
यह संदेश शाजापुर विधायक एवं सर्व हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक अरुण भीमावद ने बुधवार को स्थानीय श्री कृष्ण व्यायामशाला में सर्व हिन्दू उत्सव समिति शाजापुर द्वारा आयोजित सनातन धर्म के सभी समाज के प्रमुखों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए दिया। उल्लेखनीय है कि शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 6 जुलाई शनिवार को शाजापुर की भैरव टेकरी पर 10 हजार पौधा रोपण के नवाचार का संकल्प लिया है। सर्व हिन्दू उत्सव समिति के महासचिव मनीष सोनी ने बताया कि बुधवार को सर्व हिन्दू उत्सव समिती द्वारा गत 1 वर्ष में कराए गए आयोजन, सनातन धर्म के आने वाले त्यौहारों और अन्य विषयों सहित पौधा रोपण महाअभियान के संबंध में समिति की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पं.आशीष नागर ने वर्षभर में कराए गए उत्सवों का और किए गए कार्यो का ब्यूरा प्रस्तुत किया और साथ आने वाले समय में सनातन धर्म के त्यौहारों की रुप रेखा रखते हुए भविष्य में सहयोग की अपेक्षा की। बैठक के दौरान सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा पौधा रोपण अभियान चलाने का सुझाव दिया गया। सर्व हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पं.आशीष नागर ने सर्वसम्मति से सुझाव पर मोहर लगाते हुए बैठक में उपस्थित सभी से पौधा रोपण का आह्वान किया। बैठक के अंत में आभार महासचिव गोपाल राजपूत ने माना। बैठक के दौरान मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, सर्व हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक तुलसीराम भावसार, प्रदीप चंद्रवंशी, दिलीप भंवर, किरण ठाकुर, विवेक दुबे, नरेश कप्तान, अनूप किरकिरे, महेश भावसार, सचिव अजयसिंह चंदेल, सत्यावात्रे,गोविन्द नायक, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रजापति, प्रवक्ता अनिल मालवीय, राजेश पारछे, सतीश राठौर, रोहित विश्वकर्मा, विष्णु गवली, विनोद जैन, मनोज गोलेछा, स्वामी सोनी एवं अभिषेक जैन सहित सनातन धर्म के सभी समाजों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
शाजापुर विधायक का नवाचार
बैठक के दौरान मौजूद सर्व हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक और शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने शहर में 10 हजार पौधे लगाने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होने बताया कि 6 जुलाई शनिवार को शहर की भैरव टेकरी पर सुबह 10 बजे प्रत्येक व्यक्ति परिवार के साथ पहुंचकर पौधा रोपण के साथ प्रकृति संरक्षण महायज्ञ में अपनी आहूति दे। उन्होंने कहा कि सभी परिवार सहित अपना भोजन घर से लेकर पहुंचे और पौधा रोपण करे। पौधा रोपण के साथ उसके संरक्षण का भी संकल्प ले।
100 से अधिक समाजिक संस्थाओं ने लिया संकल्प
बैठक के दौरान सर्व हिन्दू उत्सव समिति के संरक्षक और शाजापुर विधायक अरुण भीमावद के आह्वान पर श्री कृष्ण व्यायाम शाला न्यास सदस्यों, सनातन धर्म के समाज प्रमुखों, सर्व हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित 100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने 6 जुलाई पौधा रोपण अभियान में सम्मिलित होने का संकल्प लिया।
क्षैत्रिय विधायक ने दी सौगात
बैठक के दौरान ही विधायक अरुण भीमावद ने बताया कि शाजापुर नगरवासियों की एक बड़ी समस्या का समाधान होने जा रहा है । मध्यप्रदेश सरकार ने शहरवासियों की भावनाओं का आदर करते हुए शहर के मध्य से निकलने वाले पुराने एबी रोड़ को फोर लेन करने के लिए 7 हजार 80 लाख रुपयों की हरी झंडी दे दी है। शीघ्र ही एबी रोड़ नए स्वरुप में नजर आएगा और आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से राहत मिल सकेगी। इस सौगात के लिए जहां बैठक में उपस्थित लोगो तथा क्षैत्रिय विधायक अरुण भीमावद ने मुख्यमंत्री डाॅ.मोहन यादव एवं लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया।
