किसी ने हाथ में थामी वीणा तो किसी ने दी मधुर भजनों की प्रस्तुतियां
सहज में हुआ मां सरस्वती का गुणगान, बच्चों को बताया बसंत पंचमी का महत्व

- नाहर टाइम्स@शाजापुर। सहज पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव विधि-विधान व हर्षोल्लास सहित मनाया गया। जहां नन्हे – मुन्ने बच्चे मां सरस्वती का स्वरूप बनकर मंच पर आए तो सभी का मन मोह लिया। किसी ने हाथ मे वीणा थामी तो किसी ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय संचालिका आशा जैन ने कहा कि बसंत पंचमी पर्व को मां सरस्वती जी का प्राकट्य दिवस भी कहा जाता है। जो कि विद्या की देवी हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में हमें मां सरस्वती का आशीर्वाद जरूरी है जो हमें ज्ञान देती हैं और उनसे हमें सद्बुद्धि आती है। क्योंकि यह हमारे जीवन का प्रारंभ है जिसे हमें सही दिशा देना अत्यंत आवश्यक है और हम मां सरस्वती के आशीर्वाद से ही विद्यार्थी जीवन में सफल होकर आगे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम को प्राचार्य अंकुर जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों ने मां सरस्वती का स्वरूप धारण कर आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी प्रसन्न हुए और बच्चों की इस प्रतिभा पर उनकी प्रतिभा को तालियों के साथ सराहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
तीनों संस्थाओं में हुआ आयोजन
सोमवार को बसंत पंचमी का पर्व सब्जी मंडी स्थित सहज पेटल्स के साथ ही दुपाड़ा रोड़ स्थित सहज पब्लिक स्कूल व एबी रोड़ स्थित सहज किड्स जोन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बच्चों को बसंत पंचमी का महत्व और मां सरस्वती की महिमा के बारे में बताया गया।