धाराखेड़ी में अक्षत कलश यात्रा का मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
फूल बरसाकर पत्थरबाजों के लिए पेश की एकता की मिसाल

नाहर टाइम्स@शाजापुर। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में अक्षत कलश यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में शाजापुर जिले के ग्राम धाराखेेड़ी पूर्वी में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा में सांप्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिली। यहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए गांव में निकाली गई यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल बरसाकर राम भक्तों का स्वागत-सत्कार किया।
गांव के घनश्याम पाटीदार ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा होगी जिसको लेकर घर-घर जाकर अक्षत बांटे जा रहे हैं और इसी को लेकर शनिवार को गांव में अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरी। यात्रा का मुस्लिम समाजजनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होने बताया कि गांव में निकलने वाली धार्मिक यात्राओं में हमेशा ही सद्भावना देखने को मिलती है और यहां हिंदू-मुस्लिम एकता के साथ सभी त्यौहारों को भी मनाते हैं। गांव में अक्षत कलश यात्रा के दौरान घर-घर जाकर समाज के लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों पर रंगोली सजाने और दीप सज्जा करने को कहा गया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष शामिल थे।