नाथ समाज ने मनाया महायोगी सिद्ध योगेश्वर शिव अवतारी गुरु गोरखनाथजी महाराज का प्रकट उत्सव
नाथवाड़ा स्थित मंदिर में हुए विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित

नाहर टाइम्स@शाजापुर। गत दिनों वैशाख पूर्णिमा के पावन पर्व पर शाजापुर नाथ संप्रदाय द्वारा आराध्य गुरु गोरखनाथ महाराज का प्राकट्य महोत्सव भक्तिभाव सहित मनाया गया। इस अवसर पर समाजजनों द्वारा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उक्त जानकारी देते हुए गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाऊंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष चंचलनाथ योगी ने बताया कि गुरु गोरखनाथ इंटरनेशनल फाउंडेशन योगी नाथ संप्रदाय जिला शाजापुर के द्वारा महायोगी सिद्ध योगेश्वर शिव अवतारी गुरु गोरखनाथजी महाराज के प्रकट उत्सव पर नगर के नाथवाड़ा क्षैत्र में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़े ही धूमधाम व भव्य तरीके से भंडारा प्रसादी एवं महाआरती की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अशोकनाथ योगी, मंगलनाथ योगी, जगदीश नाथ, जीवननाथ योगी, सुनील नाथ योगी, मुकेशनाथ योगी, सुनीलनाथ योगी, सनी नाथ तथा अंशु नाथ सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।